Chhattisgarh Talk Bilaspur News : बिलासपुर जिले मे एसपी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे पुलिस की बड़ी कार्रवाई आन लाइन सट्टे के कारोबार का हुआ खुलासा
Chhattisgarh Talk Bilaspur News जुआ सट्टा को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। लगातर सट्टेबाजियों पर शिकंजा कस रही है। अभी हाल ही में बिलासपुर जिले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।
Chhattisgarh Talk Bilaspur News करोड़ों के ऑनलाइन सट्टा खेलने-खिलवाने वाले खाईवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 16 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 सैमसंग टी.वी, 1 लाइन पेटी, 2450 नकदी रकम, 1 सोनी रिकॉर्डर, 1 कैलकुलेटर जिसकी किमती 84050 रूपये के साथ 1 करोड़ रूपये से अधिक की सट्टा लेन-देन के दस्तावेज बरामद किए गए।तक: वह बड़े पैमाने पर सट्टा लेन-देन में शामिल था।
Bilaspur News पाकिस्तान और बंगलादेश के मध्य एशिया कप वनडे मैच में ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था। यह मामला सरकंडा थाने में (अपराध क्रमांक 1227/23) के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी राजकिशोर नगर में ठहरा हुआ था और वहां से ऑनलाइन सट्टा खेलने का अपना कार्यक्रम चला रहा था। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम सागर चेतवानी, आरोपी की आयु: 22 वर्ष, पता – राजकिशोर नगर, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर से है।