CG Breaking युवक मलकीत सिंह की मौत के बाद पुलिस आरोपियों ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सिख समाज और भाजपा के लोगों ने थाने का घेराव कर दोषियों को फांसी की सजा और पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे हैं। समाज के लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया है Murder Due to Gadar Movie
Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग : गदर फिल्म के चलते बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर की हत्या,घटना दुर्ग जिले के भिलाई स्थित आईटीआई ग्राउंड की है।शुक्रवार देर रात बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक मलकीत सिंह की मौत के बाद पुलिस आरोपियों ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सिख समाज और भाजपा के लोगों ने थाने का घेराव कर दोषियों को फांसी की सजा और पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे हैं। समाज के लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया है।
CG Breaking : Murder Due to Gadar Movie आपको बता दे की बीती रात कुछ नशेड़ी युवकों ने गुरुद्वारा बेबेनानकी जी प्रबंध कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह के बेटे मलकीत सिंह उर्फ वीरू का रास्ता रोक मारपीट की।35 वर्षीय मलकीत रात में जब गदर 2 मूवी देखकर लौट रहा था तभी आईटीआई मैदान के पास कुछ लड़कों ने उसे रोका लिया था।मारपीट से घायल मलकीत को रायपुर में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आपको बता दें कि जिस आईटीआई ग्राउंड में मारपीट हुई वो नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है।
CG Breaking : Murder Due to Gadar Movie यहां आपराधिक किस्म के लोग हर समय देर रात तक नशा करते हुए बैठे रहते हैं।इस दौरान कोई अकेला मिलता है तो वो लोग उससे रूपये की मांग कर मारपीट भी करते हैं।मलकीत सिंह निवासी दुर्गा मंदिर के पास गौतम नगर खुर्सीपार शुक्रवार रात बाइक से मूवी देखकर घर लौट रहा था।रात 9 बजे के करीब जैसे ही वो खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई मैदान के पास पहुंचा करीब 5-6 लड़कों ने उसे रोक लिया।रोकते ही वो लोग उससे गाली गलौज करने लगे।
CG Breaking : Murder Due to Gadar Movie जब मलकीत ने विरोध किया तो उसको चाकू टिका जमकर पीटा गया।आरोपी मलकीत को वहीं अधमरा छोड़कर भाग गए।सूचना पाकर घर वाले मौके पर पहुंचे और और उसे तुरंत खुर्सीपार के निजी अस्पताल में लेकर गए जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया।रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मलकीत ने देर रात दम तोड़ दिया। मलकीत के पिता सरदार कुलवंत सिंह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है।
CG Breaking : Murder Due to Gadar Movie घटना के बाद से पूरे सिख समुदाय में रोष व्याप्त है।गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्य और सिख समुदाय के लोग और बीजेपी के जिला अध्यक्ष, पार्षद और श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे सहित बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे हुए हैं।उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ की मांग को लेकर थाने का घेराव शुरू कर दिया है।बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव और दूसरे थानों को बल भी वहां पहुंचा।
CG Breaking : Murder Due to Gadar Movie एडिशनल एसपी संजय ध्रुव का कहना है कि घटना के बाद तुरंत ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इसमें चार आरोपी को फिलहाल अब तक गिरफ्तार किए हैं, बाकियों की पता लगाया जा रहा है, आरोपी बल्लू बिहार,फैजल, तस्वीर खान,अवीक मराठी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनकी मांगों को लेकर शासन स्तर पर बात किया जा रहा है– CG Breaking : Murder Due to Gadar Movie संजय ध्रुव,एएसपी दुर्ग शहर