Chhattisgarh Talk / भरत दुर्गम / बीजापुर : आवापल्ली में वीर शहीद नागुल दोरा के मूर्ति स्थापना का हुआ आज अनावरण। क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी सहित समाज प्रमुखों द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया। वही इस कार्यक्रम में आवापल्ली शिरकत करने पहुंचे थे क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी।आवापल्ली के नए बस स्टैंड का नाम समाज प्रमुखों के द्वारा मंथन कर नाम रखा जायेगा।वही आवापल्ली के साशकीय महाविद्यालय का नाम नागुल दोरा रखा गया है।आपको बता दे कि उसूर ब्लॉक के लिए यह दिन ऐतिहासिक दिन है।
CG Bijapur Breking News : उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली नए बस स्टैंड के कार्यक्रम में दोरला समाज के सम्भागीय अध्यक्ष अनिल बुरका सहित नरेंद्र बुरका के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।वही आज बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी एक दिवसीय आवापल्ली के दौरे में थे।
CG Bijapur Breking News : सन् 1859 में कोया विद्रोह आंदोलन में नागूल दोरा ने ब्रिटिश सरकार के समय जल जंगल ज़मीन की लड़ाई में अपना बलिदान दिया था जिसमे लंबे समय से उसूर ब्लॉल के दोरा समाज के लोगो ने विधायक से नागूल दोरा की प्रतिमा की माँग कर रहे थे।जिसको विधायक विक्रम मंडावी ने 10 लाख की लागत से बने नागूल दोरा का प्रतिमा का आज आवापल्ली नया बस स्टैण्ड में अनावरण किया।
CG Bijapur Breking News : आवापल्ली में वीर शहीद नागुल दोरा के मूर्ति स्थापना का हुआ आज अनावरण। क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी सहित समाज प्रमुखों द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया। वही इस कार्यक्रम में आवापल्ली शिरकत करने पहुंचे थे क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी।आवापल्ली के नए बस स्टैंड का नाम समाज प्रमुखों के द्वारा मंथन कर नाम रखा जायेगा।वही आवापल्ली के साशकीय महाविद्यालय का नाम नागुल दोरा रखा गया है।आपको बता दे कि उसूर ब्लॉक के लिए यह दिन ऐतिहासिक दिन है।
CG Breaking News : नेक्स्ट MLA अर्जुन गोटे बने जिले में चर्चा का विषय, जानने के लिए पढ़े…