CG Accident News : रफ्तार का कहर! तेज रफ्तार पिकअप घाट में पलटी, 2 की मौके पर मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

CG Accident News : रफ्तार का कहर! तेज रफ्तार पिकअप घाट में पलटी, 2 की मौके पर मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
CG Accident News : रफ्तार का कहर! तेज रफ्तार पिकअप घाट में पलटी, 2 की मौके पर मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

भूपेंद्र साहू/कोरबा न्यूज: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर घाट में पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं कुछ लोग वाहन के नीचे दबे हुए थे. जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

CG Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन कटघोरा से बाजार कर फुटकर व्यवसायियों को लेकर पहाड़ गांव बाजार जा रही थी. पिकअप में 13 लोग सवार थे. इस दौरान जटगा चौकी अंर्तगत रावा और पहाड़ बीच मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर घाट में पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़े- जिला न्यायालय जांजगीर चांपा में निकली भर्ती, 52 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

CG Accident News : हादसे में कुछ यात्री वाहन के नीचे दब गए थे, उन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया है. हादसे में जान गवाने वालों का नाम ओमप्रकाश जायसवाल और रामकुमार है. फिलहाल, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!
WhatsApp us