Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

बिलाईगढ़ के क्रेशर में महिला के मौत का मामला, क्षेत्र में चल रहा धड़ल्ले से अवैध क्रेशर प्लांट, उठ रहे सवाल आखिर कौन जिम्मेदार?

एम्बुलेंस से करोड़ो रुपय के गांजा पकड़ने के बाद मीडिया से दूरी बनाई बलौदाबाजार पुलिस, आखिर कहा का है एम्बुलेंस? कौन हैं मुख्य गांजा माफिया? | Baloda Bazar Bhatapata Police
एम्बुलेंस से करोड़ो रुपय के गांजा पकड़ने के बाद मीडिया से दूरी बनाई बलौदाबाजार पुलिस, आखिर कहा का है एम्बुलेंस? कौन हैं मुख्य गांजा माफिया? | Baloda Bazar Bhatapata Police

accident in bilaigarh crusher plant: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के क्रेशर प्लांट हादसे में महिला के मौत का मामला सामने आया सामने, क्षेत्र में चल रहा धड़ल्ले से अवैध क्रेशर प्लांट, उठ रहे सवाल आखिर कौन जिम्मेदार हैं इसका जिम्मेदार? जानिए

सारंगढ़-बिलाईगढ़/ हेमन्त पटेल: बिलाईगढ़ में स्थित रामचंद्रो नामक क्रशर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। इसमें महिला रामोतिन बाई कुरें (39) टाडापारा (बिलाईगढ़) Bilaigarh निवासी की मौत हो गई। पुलिस ने क्रशर संचालक पर सुरेश मित्तल पर धारा 287,304 ए के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार प्लांट में पत्थर ऊपर चढ़ाने के बाद मशीन उसे अलग-अलग दुकड़ों में बांटती है। इसके बाद लोहे का वेट उसे तोड़ता है। इसी वेट का पाइप टूटकर महिला के सिर पर लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

accident in bilaigarh crusher plant: महिला की मौत के मामले को क्रशर संचालक द्वारा दबाने का भी प्रयास किया गया था वहीं परिजनों के ऊपर दबाव भी डाला जा रहा है। वहीं बता दें कि क्षेत्र में कई क्रशर प्लांट अवैध रूप से चल रहे हैं। बीते दिनों जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने भी मीडिया से कहा था कि क्षेत्र में अवैध पत्थर खदान, अवैध खनिज परिवहन और क्रशरों पर कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर को दे गए हैं। इसके बाद भी माइनिंग विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी प्रभारी मंत्री के निर्देशों का – पालन नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- आशू क्रेशर प्लांट में बड़ा हादसा! हादसे में मजदूर की मौत, घटना को दबाने का थाना प्रभारी कसडोल द्वारा भरपूर प्रयास

क्षेत्र में हो रहे कई अवैध क्रेशर संचालित

accident in bilaigarh crusher plant: उल्लेखनीय है कि, बिलाईगढ़ क्षेत्र में कई अवैध क्रेशर और पत्थर खदान संचालित हो रही है। जिस पर लगाम लगा पाना प्रशासन के लिए भी अब चुनौती बना हुआ है। जिससे लगातार क्रेशरो में हादसे की खबर निकल कर सामने आती है। लेकिन संचालकों के द्वारा मोटा पैसा देकर हादसों को दबा दिया जाता है। क्रेशरो की चपेट में आकर कई परिवार बिखर रहे हैं। जिस पर प्रशासन आंख मूंद कर बैठी हुई है। इतनी बड़ी हादसा हो जाने के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही क्रेशर एवं पत्थर खदानों पर नहीं की जा रही है। कई बार अधिकारियों से पूछने पर जांच का हवाला दे दिया जाता है।

प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

accident in bilaigarh crusher plant: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा था कि, क्षेत्र में अवैध पत्थर खदान, अवैध खनिज परिवहन और क्रशरों पर कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर को दे दिए गए हैं। इसके बाद भी माइनिंग विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंख मूंद बैठे हुए हैं और प्रभारी मंत्री के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है। अब जब हादसा हो ही चुका है तब क्रशर संचालकों के द्वारा हादसे को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है और परिजनों के ऊपर दबाव भी डाला जा रहा है। अब हादसा होने के बाद रामचंद्रो क्रेशर संचालक के साथ साथ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्रेशर और पत्थर खदानों पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है यह सबसे बड़ा सवाल है।

इसे भी पढ़े- शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल!! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

छोटी-मोटी कार्यवाही कर वाहवाही लूटते हैं अधिकारी 

accident in bilaigarh crusher plant: खबर दिखाए जाने के बाद अक्सर माइनिंग विभाग के अधिकारी दो चार ट्रैक्टरों को पड़कर छोटी-मोटी कार्यवाही कर वाह-वाही लूटने का काम भी करते हैं।जबकि बड़े-बड़े जेसीबी, पोकलेन मशीन समेत अन्य मशीनों में सैकड़ो की संख्या में अवैध पत्थर खदान से पत्थर निकालने और क्रेशरों में बड़े-बड़े मशीनों से काम किया जा रहा है। अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। इसलिए क्षेत्र के लोग भी माइनिंग विभाग पर हमेशा सवाल खड़े करते हैं।

 

Leave a Comment