CG Accident : आशू क्रेशर प्लांट में बड़ा हादसा! हादसे में मजदूर की मौत, घटना को दबाने का भरपूर प्रयास थाना प्रभारी कसडोल द्वारा

CG Accident : आशू क्रेशर प्लांट में बड़ा हादसा! हादसे में मजदूर की मौत, घटना को दबाने का भरपूर प्रयास थाना प्रभारी कसडोल द्वारा

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बलौदाबाजार भाटापारा के विकासखंड कसडोल से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कोट में स्थित आशु स्टोन क्रेसर प्लांट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसा में प्लांट में काम करने वाले मजदूर धर्मेंद्र केवट की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे धर्मेंद्र सहित कई मजदूर क्रेशर प्लांट के चैन में लगे टाइगर प्लेट को बदल रहे थे इसी बीच भारी वजनी टाइगर प्लेट धर्मेंद्र के ऊपर गिर गया जिससे उसके नाक और सिर से भारी खून बह रहा था जिससे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल लाया गया था लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले मजदूर धर्मेंद्र केवट की मौत हो चुकी थी।

तो वही घटना को दबाने का भरसक प्रयास थाना प्रभारी कसडोल द्वारा किया गया है चुकि हादसा रविवार सुबह की दिन का है किन्तु पुलिस थाना कसडोल द्वारा रविवार से मंगलवार तक अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया जिससे स्पष्ट हो जाता है कि पुरे थाना कसडोल इस मामले को छुपाने के फिराक में रहा यहां तक थाना कसडोल प्रभारी द्वारा अपने पुलिस कप्तान को बताना मुनासिब नहीं समझा जबकि अपने पुलिस कप्तान को अन्य मामले में कई बार फ़ोन किया गया लेकिन एक बार भी इस इतने बड़े हादसे के बारे में अवगत नहीं कराया गया।

मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिल रही है – कुंदन बंजारे, उपसंचालक, खनिज विभाग बलौदाबाजार भाटापारा

इतने बड़े हादसा होने से सम्बंधित विभागो के अधिकारीयों द्वारा किस प्रकार से मामले को गंभीरता से लेते है
हादसे की जानकारी कसडोल पुलिस को होने के बाद किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भाटापारा के बोले जाने बाद अपराध पंजीबध किया जाना।

हादसा जो है कि श्रम विभाग से सम्बन्ध रखता है चुकि इस हादसे से मजदूर की मौत हुआ है क्या ऐसे में मृत मजदूर व्यक्ति का श्रम कार्ड बना है क्या वह सरकार के कम्पनसेशन योजना प्राप्त कर सकता है

हादसे का सम्बन्ध खनिज विभाग से भी है खनिज विभाग के अंतर्गत स्टोन क्रेसर प्लांट के अनुमति प्रदाय की जाती है स्टोन क्रेसर प्लांट सम्बंधित दस्तावेज, लीज एवं स्टोन क्रेसर प्लांट क्रेसर प्लांट की स्थिति इत्यादि।

हादसे में स्टोन क्रेसर प्लांट के मालिक द्वारा मृत व्यक्ति के परिवार को क्षतिपूर्ति के रुप में क्या सहायता किया जायेगा?
मालिक द्वारा मजदूर का किसी भी प्रकार से बैंक में बीमा कराया गया था?

बलौदाबाजार-भाटापारा SSP दीपक कुमार झा ने बताया कि घटना तीन दिन पहले हुई हैं लेकिन अभी एफआईआर दर्ज नही हुई हैं जिसके लिए अभी मैन थाना प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है और उम्र के कायम करवाने के लिए बोल दिया हूं आगे भी दिवस जांच की कार्यवाही की जाएगी

मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिल रही है – कुंदन बंजारे, उपसंचालक, खनिज विभाग बलौदाबाजार भाटापारा