bjp vs congress : खैरागढ़ कांग्रेस पार्टी पर पदमा सिंह को लेकर बिफरी विभा देवव्रत सिंह! जारी किया वीडियो लगाये गंभीर आरोप

bjp vs congress : खैरागढ़ कांग्रेस पार्टी पर पदमा सिंह को लेकर बिफरी विभा देवव्रत सिंह! जारी किया वीडियो लगाये गंभीर आरोप

Chhattisgarh Talk / खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य में राजनीतिक गलियारों में इस समय चुनावी सरगर्मियाँ तेज है ऐसे में भला खैरागढ़ विधानसभा इससे अछूता नहीं है। हमेशा की तरह इस बार भी खैरागढ़ से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही हैं जहाँ खैरागढ़ राज परिवार से स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह की पत्नी विभा देवव्रत सिंह ने खैरागढ़ कांग्रेस पार्टी एवं प्रत्यासी यशोदा वर्मा को आड़े हाथों लिया है। आपको बताते चलें कि कुछ रोज पूर्व खैरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार यशोदा नीलांबर वर्मा एवं उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में तलाकसुदा पदमा सिंह को एक ग्राम में भरे मंच से स्व. देवव्रत सिंह की धर्मपत्नी बताते हुए कांग्रेस पार्टी की प्रत्यासी यशोदा वर्मा का प्रचार प्रसार करते उनके पक्ष में वोट डालने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में वायरल हो रहा है । जिस पर विभा देवव्रत सिंह ने संज्ञान लेते हुए उक्त वायरल वीडियो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त मामले की शिकायत किये जाने की बात कह रही हैं ।

आइए जानते हैं विभा देवव्रत सिंह ने जारी वीडियो में क्या क्या कहा

उन्होंने सोशल मीडिया में पूर्व की भांति अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इस समय छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव चल रहे हैं और हमारी खैरागढ़ विधानसभा में भी चुनाव प्रचार चल रहा है। उस चुनाव प्रचार में से ही मुझे एक वीडियो आज मिला है जिसको देखकर के मैं बहुत आहत हुई हूँ, क्योंकि एक सम्मानित राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा एक महिला को लेकर के जिनका नाम पदमा सिंह है जो वास्तव में पदमा पंत है। उनको लेकर के ग्रामीणों के बीच में भ्रम फैलाया जा रहा है। जबकि महिला पदमा पंत है जिसे राजा देवव्रत सिंह की धर्मपत्नी पत्नी बताया जा रहा है ,

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पदमा को धर्मपत्नी बताकर एवं राजा देवव्रत सिंह के नाम से वोट इक्कीठा किया जा रहा है। इस तरह का भ्रम फैलाकर वोट मांगा जा रहा है। जबकि पद्मा देवी जो है वो पदमा पंत हो चुकी हैं और वो हमारे पति से 2016 में 11 करोड़ रुपए लेकर के तलाक देकर नितिन पंत के साथ जा चुकी थी और उन्हीं से शादी करके उनके साथ ही रह रही है। मेरे पति के देहांत के बाद दो साल पहले से वो वापस आकर के लगातार लोगों में भ्रम फैला रही है । कभी परिवारिक झगड़ा करवा रही है तो कभी मेरे उपर जानलेवा हमला करवा रही हैं । दो साल पहले उदयपुर ग्राम में जो इतना बड़ा बलवा हुआ था जिसमें एक ने बुरी तरीके से मेरे ऊपर जान लेने की कोशिश की गई थी।

वो सब भी उन्होंने ही करवाया था और अभी तक वैसी की वैसी घूम रही हैं । अब तो उन्होंने हद पार करते हुए यहाँ तक के इस तरह का भ्रम फैलाते हुए वोट मांग रहे हैं जिससे मेरे स्वर्गीय पति की आत्मा को भी ठेस पहुंचा रहे हैं साथ ही मुझे भी दुख पहुंचा रहे हैं।
क्योंकि जिस महिला ने उनका त्याग कर दिया था और वो उनको छोड़कर के किसी अन्य पुरुष के साथ रह रही थी और फिर उसके बाद भी उनको खैरागढ़ विधानसभा में यह कहकर के घुमाया जा रहा है कि राजा देवव्रत सिंह की धर्मपत्नी हैं और इसलिए उस पार्टी को वोट दिया जाए ।

जिस प्रत्याशी के साथ घूम रहे हैं और उस पार्टी के प्रत्याशी और उस पार्टी के लोग भी इस बात का समर्थन करके भ्रम फैलाकर के वोट मांग रहे हैं। जिसका दो दिन पहले भी मुझे कुछ खबर आई थी तो मैंने जिला एसपी महोदय को भी ईमेल से कंप्लेन किया था और निर्वाचन आयोग को भी किया था उसके बावजूद मुझे आज ही वीडियो क्लिप मिली है जिसमें साफ साफ पदमा को
राजा देवव्रत सिंह की पत्नी बताया जा रहा है और वोट मांगा जा रहा है जो कि बहुत ही गलत बात है । इससे मैं बहुत आहत हुँ मुझे यह समझ में नहीं आता है कि क्या करने की कोशिश कर रही है पदमा देवी वहां पर जबकि उनका वहां से कोई लेना देना नहीं है ।

वोटर लिस्ट से उनका नाम कट चुका था , उनका कोई भी पहचान पत्र नहीं था । वहां जाकर उन्होंने सब फर्जी बनवाया है। अब वहां पर घूम रही है और साथ में इतनी सम्मानित पार्टी की प्रत्याशी उनके साथ में उनका सपोर्ट कर रही है । उनकी हां में हां मिला रहे हैं इस बात से मुझे शर्म भी आती है , कि राष्ट्रीय पार्टी की प्रत्याशी को ऐसा काम नहीं करना चाहिए इतनी बड़ी पार्टी है वो पार्टी को बदनाम कर रही हैं। वो और खुद को खुद तो यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ग्रामीण को किस तरीके से लाभ पहुंचाएं किस तरह से गलत सही का मार्ग दिखाया वो खुद को भ्रमित कर रहे हैं अपनी राजनीतिक लाभ के लिए आप लोगों से मुझे इतना ही कहना था
इसके साथ साथ अपनों का बहुत बहुत धन्यवाद कि आप हमें सपोर्ट करें!