BJP को बड़ा झटका, भाजपा पार्षद ने छोड़ी पार्टी, अपने ही वार्ड में काम करने में पार्टी के लोग डाल रहे अड़ंगा, जानिए क्यों छोड़ी भाजपा पार्टी?
देवजीत देवनाथ/कांकेर: छ्त्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले भाजपा को कांकेर नगर पालिका क्षेत्र में झटका लगा है, एमजी वार्ड से भाजपा पार्षद शैलेन्द्र शोरी ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। शैलेन्द्र शोरी ने भाजपा पार्टी के कुछ नेताओं के द्वारा उनके वार्ड के काम में हस्तक्षेप करने और काम नहीं करने देने का आरोप लगाकर शहर मंडल अध्यक्ष दीपक खटवानी को अपना इस्तीफा सौप दिया है।
अवैध कब्जा कर मकान बनाना शुरू
शैलेन्द्र शोरी ने बताया कि एम जी वार्ड में मुक्तिधाम और तालाब के लिए जगह आरक्षित है जिसका भूमिपूजन भी आज से कई साल पहले हो चुका है, राशि भी स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन उसी जमीन पर कुछ लोगो ने अवैध कब्जा कर मकान बनाना शुरू कर दिया, उन्होंने इसका विरोध करते हुए इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, और अब जब उन्होंने दुबारा इस मुद्दे को उठाया तो भाजपा पार्टी के ही कुछ नेता उन्हें चुप रहने को लेकर लगातार फोन कर परेशान कर रहे है, जिससे आहत होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।
शैलेन्द्र शोरी ने कहा कि वार्ड की जनता ने उन्हें चुन कर भेजा है वो किसी के दबाव में आकर अपने वार्ड के हित के काम को प्रभावित नहीं होने देंगे।
भाजपा पार्षद ने क्यो छोड़ी पार्टी
इस मामले में शहर मंडल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने कहा कि शैलेन्द्र शोरी के द्वारा इस्तीफा दिया गया है, लेकिन उन्हें क्या दिक्कत्ते थी इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है,पार्टी की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं द्वारा किसी तरह का दबाव डालने की बात पूर्णतः गलत है।