Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

इंडियन आईल पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा, करेंट लगने से पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत, Petrol पंप मालिक ने नही दिया पुलिस को सूचना -BIG accident at Indian Oil Petrol Pump

इंडियन आईल पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा, करेंट लगने से पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत, Petrol पंप मालिक ने नही दिया पुलिस को सूचना -BIG accident at Indian Oil Petrol Pump Baloda Bazar Chhattisgarh
इंडियन आईल पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा, करेंट लगने से पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत, Petrol पंप मालिक ने नही दिया पुलिस को सूचना -BIG accident at Indian Oil Petrol Pump Baloda Bazar Chhattisgarh

करेंट लगने से इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत, Petrol पंप मालिक ने नही दिया पुलिस को सूचना 

BIG accident at Indian Oil Petrol Pump Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार BALODABAZAR में मंगलवार को एक पेट्रोल पंप कर्मचारी PETROL PUMP EMPLOYEE की करंट CURRENT लगने से मौत हो गई। बलौदाबाजार-रायपुर मुख्य मार्ग में स्थित निर्मल फ्यूल्स इंडियन आईल पेट्रोल पंप (Indian Oil Petrol Pump) में पेट्रोल-डिजल डालने का कार्य करता था। 14 मई को भी वह पेट्रोल पंप में काम करने गया था, सूत्र बताते हैं कि पेट्रोल पंप के मालिक / संचालक हुकेन्द्र सिंह बघेल पेट्रोल पंप मे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से कर्मचारी की करेंट लगने से मौत हुई। और ना ही पेट्रोल पंप के मालिक इस घटना की जानकारी पुलिस को देना सही नही समझा। आपको बता दे कि निर्मल फ्यूल्स इंडियन आईल पेट्रोल पंप के कुछ ही दूरी पर श्रीराम हॉस्पिटल हैं लेकिन घायल कर्मचारी को श्रीराम हॉस्पिटल ले जाने के बजाय उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि पंप मालिक के लापरवाही के चलते मौत हुई

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

क्या करते हैं मृत कर्मचारी के भाई?

पंप कर्मचारी के बड़े भाई जेमी निर्मलकर ने बताया कि मेरा सगा छोटा भाई करन निर्मलकर बलौदाबाजार-रायपुर मुख्य मार्ग में स्थित निर्मल फ्यूल्स इंडियन आईल पेट्रोल पंप में पेट्रोल-डिजल डालने का कार्य करता था। 14 मई को भी वह पेट्रोल पंप में कार्यरत था, घटना लगभग सुबह 10 बजे के आस-पास हुई हैं। पेट्रोल पंप के मालिक / संचालक हुकेन्द्र सिंह बघेल के द्वारा पेट्रोल पंप मे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रखने के कारण तथा उसके लापरवाही पूर्ण कृत्य के कारण मेरे छोटे भाई करन निर्मलकर के विद्युत करेंट लगने से मृत्यु हो गयी है। -BIG accident at Indian Oil Petrol Pump

निर्मल फ्यूल्स से उसे घायल अवस्था में ईलाज के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया जहां, डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। उसके बाद करन निर्मलकर के शव का पोस्ट मार्टम भी जिला अस्पताल में स्थित चौकी बलौदाबाजार पुलिस द्वारा कराया गया है। पोस्ट मार्टम कराकर मेरे भाई के शव को कफन दफन के लिए मुझे सौंपा गया उसके बाद मेरे भाई के शव का कफन दफन का कार्य किया गया है। -BIG accident at Indian Oil Petrol Pump

इसे भी पढ़े- chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला

परिजनों ने लगाया निर्मल फ्यूल्स इंडियन आईल पेट्रोल पंप पर आरोप

मेरे भाई की मृत्यु पेट्रोल पंप के संचालक के द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नही रखने के कारण एवं उसके लापरवाही पूर्ण कृत्य के कारण ही हुई है, 15 मई को मैं रिपोर्ट दर्ज करने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार गया था लेकिन उन्होंने शिकायत लेने से मना किया गया, कारण पूछने पर बताये की जिला अस्पताल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम किया गया हैं वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। -BIG accident at Indian Oil Petrol Pump

वही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने कहा कि घटना की जानकारी आज ही मिली, इस मामले में मर्ग कायम हुआ हैं, पोस्ट मॉडम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच कर कार्यवाही करेगी। जांच में लापरवाही पाए जाने पर निर्मल फ्यूल्स इंडियन आईल पेट्रोल पंप मालिक पर मामला दर्ज किया जाएगा –अजय झा, कोतवाली बलौदाबाजार

सेक्स स्कैण्डल कांड के आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही बलौदाबाजार पुलिस प्रसासन, डेढ़ महीने पहले हुई थी एफआईआर, पुलिस पर उठ रहे सवाल? -sex scandal case In Chhattisgarh

 

Leave a Comment