Bhatapara News : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन – स्वच्छ स्टेशन थीम का आयोजन

 

भाटापारा रेलवे स्टेशन पर चला स्वच्छ स्टेशन थीम पर स्वच्छता

Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / भाटापारा न्यूज : भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है ।16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


Bhatapara News : आज 18 सितम्बर 2023 को स्वच्छ स्टेशन परिसर थीम पर रायपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर निरीक्षण एवं श्रमदान किया गया। इसी कड़ी में
भाटापारा स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री राजेश साह द्वारा स्टेशन परिसर मे स्वयं झाड़ू लगाकर लोगो को जागरूक किया एवं वहाँ के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

Bhatapara News : रायपुर मंडल के सभी स्टेशनो के प्लेटफार्म की सफाई स्टेशन सफाई कर्मचारियों के साथ उपकरण और सुरक्षात्मक गियर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। रंग कोड के आधार पर कूड़ेदानों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

https://chhattisgarhtalk.com/archives/15697

Bhatapara News : भाटापारा स्टेशन सहित मंडल के अन्य स्टेशनों के सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशनों के परिसरों को बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई । स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाले जगहों की साफ-सफाई की गई तथा कचरों का निष्पादन किया गया

Bhatapara News : इसके साथ ही स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया में यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे किसी भी तरह का कचरा स्टेशन परिसरों,प्लेटफार्म और पटरियों पर न फेके उसे डस्टबीन में ही डाले । स्टेशनों के परिसरों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें और स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत बनने में अपनी अहम् भूमिका अदा करें और रेलवे को अपना सहयोग प्रदान करे ।

https://chhattisgarhtalk.com/archives/15702

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024

error: Content is protected !!