Bhatapara News : तीजा तिहार के पूर्व संध्या भाटापारा में निगम मण्डल सदस्य ने माताओं व बहनों को दिया उपहार… तीजा के उपहार पाकर महिलाओं के चेहरे में दिखी प्रसन्नता।।

Bhatapara News : तीजा तिहार के पूर्व संध्या भाटापारा में निगम मण्डल सदस्य ने माताओं व बहनों को दिया उपहार… तीजा के उपहार पाकर महिलाओं के चेहरे में दिखी प्रसन्नता।

Chhattisgarh Talk / अमृत साहू / भाटापारा न्यूज : छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार तीजा के पावन अवसर के पूर्व संध्या को छत्तीसगढ़ शासन में निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल धर्मपत्नी सरिता अग्रवाल ने अपने निज निवास में माताओ बहनों को साड़ी व मिठाई भेंट कर तीजा पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। बता दे छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है और इस पर्व में महिलाएं अपने मायके जाती है जहां उन्हें पिता या भाई से उपहार स्वरूप साड़ियाँ एव सृंगार सामग्री दी जाती है इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए सतीश सरिता अग्रवाल ने सभी महिलाओं को उपहार स्वरूप साड़ी भेंट किया गया। Bhatapara News

CG News Doctor tortured woman : छत्तीसगढ़ में महिला सहकर्मी को डॉक्टर ने किया प्रताड़ित, गर्ल फ़्रेंड बनने के लिये दबाव डालते हैं, डीएमएफ के नोडल अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े महिला को कर रहे प्रताड़ित,, जानिए क्या है मामला….