Beneficial for farmers | मुर्गीपालन का यह आइडिया बदल सकता है किसानों की जिंदगी | किसानों के लिए लाभदायक है सौदा

Beneficial for farmers | मुर्गीपालन का यह आइडिया बदल सकता है किसानों की जिंदगी | किसानों के लिए लाभदायक है सौदा
Beneficial for farmers | मुर्गीपालन का यह आइडिया बदल सकता है किसानों की जिंदगी | किसानों के लिए लाभदायक है सौदा

मुर्गीपालन का एक आइडिया बदल सकता है किसानों की जिंदगी | किसानों के लिए लाभकारी सौदा पढ़िए डिटेल में….

Beneficial for farmers: पशुपालन एक्सपर्ट की माने तो मुर्गी पालन एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कम पूंजी में ही शुरू किया जा सकता है, क्योंकि इसके लिए बहुत कम जगह और कम समय की जरूरत होती है. इसके अलावा मुर्गियों के चारे पर भी ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ते हैं.

राजकुमार मल/ Beneficial for farmers: भारत देश एक कृषि प्रधान देश है. भारत मे 75 फीसदी से अधिक आबादी की आजीविका खेती और पशुपालन पर निर्भर है. ये आबादी गांवों में रहती है. इनमें से अधिकांश लोग सीमांत किसान हैं, जिनके पास 2 से 3 एकड़ ही जमीन है. ये सीमांत किसान खेती के साथ-साथ अधिक कमाई के लिए मुर्गी पालन भी करते हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें कभी-कभी मुर्गी पालन में नुकसान भी उठाना पड़ता है. क्योंकि गर्मी के मौसम में मुर्गियां बीमार पड़ जाती हैं. वहीं, लू लगने की वजह से कई बार तो मुर्गियों की मौत भी हो जाती है. लेकिन सीमांत किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर मुर्गियों को बीमार पड़ने से बचा सकते हैं.

इसे भी पढ़े- बीज से तेल, जड़ से दवाएं, नाम है ‘ड्रम स्टिक’- 90 मल्टी विटामिन और 45 एंटी ऑक्सीडेंट सहित कई औषधिय तत्व

Beneficial for farmers: पशुपालन एक्सपर्ट की माने तो मुर्गी पालन एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कम पूंजी में ही शुरू किया जा सकता है, क्योंकि इसके लिए बहुत कम जगह और कम समय की जरूरत होती है. इसके अलावा मुर्गियों के चारे पर भी ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ते हैं. खास बात यह है कि गांव में रहने वाले कम पढ़े-लिखे पुरुष और महिलाएं भी मुर्गी पालन शुरू कर सकते हैं.

किसानों को दी जाती है सब्सिडी

मिली जानकारी के अनुसार मुर्गी पालन घाटे का बिजनेस नहीं है. इसमें लागत के मुकाबले काफी अधिक मुनाफा होता है. ऐसे मुर्गी पालन पर सबसे अधिक खर्च उसके आहार पर ही होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्गी पालन करने वाले लोगों को 70 फीसदी खर्च सिर्फ उसके आहार पर ही करना पड़ता है. सबसे बड़ी बात यह है कि मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. किसानों को इसके लिए सब्सिडी भी दी जाती है.

इसे भी पढ़े- बच्चे कम पैदा कर रहे हैं भारतीय, समझिए 2050 के लिए क्यों है ये टेंशन की बात |दुनियाभर में घट रही है आबादी, भारत में भी खतरा?

बढ़ती गर्मी से करें बचाव

एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी के मौसम में मुर्गियां बहुत बीमार पड़ती हैं. ज्यादा गर्मी पड़ने पर उनकी मौत भी हो जाती है. इसलिए मुर्गी का फार्म हमेशा हवादार स्थान पर ही बनाएं, ताकि उसके अंदर ताजी और ठंडी हवा आती रहे. अगर इसके बावजूद भी मुर्गियां गर्मी से परेशान हैं, तो उनके ऊपर पानी का छिड़काव भी कर सकते हैं. उससे उनके शरीर का तापमान कंट्रोल रहेगा और वे स्वस्थ्य रहेंगी.

देसी अंडा हृदय रोगियों के लिए भी फायदेमंद

Beneficial for farmers: इसके अलावा मौसम के हिसाब से मुर्गियों का चारा खिलाएं. उन्हें हमेशा संतुलित आहार दें. फार्म में उनको पीने के लिए हमेशा पानी रखें. इससे उनका विकास तेजी से होता है और वजन भी बढ़ता है. खास बात यह है कि मुर्गी प्रोटीन का काफी सस्ता और अच्छा स्त्रोत है. देसी मुर्गी के अंडे में काफी अधिक प्रोटीन होता है. क्योंकि अंडे में बहुत अधिक फैटी एसिड पाया जाता है. जानकारों का कहना है कि देसी मुर्गी का अंडा हृदय रोगियों के लिए भी फायदेमंद होता है.


"हेल्लो डिप्टी सीएम साहब, मैं डॉ. सनम जांगड़े बोल रहा हूं..." – बीजेपी जिलाध्यक्ष का दबाव, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा की शराब पीने की रिपोर्ट आई सामने

“हेल्लो डिप्टी सीएम साहब, मैं डॉ. सनम जांगड़े बोल रहा हूं…” – बीजेपी जिलाध्यक्ष का दबाव, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा की शराब पीने की रिपोर्ट आई सामने

Read More »
अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024