



अरुण पुरेना, बेमेतरा। जनपद सदस्य दीपक सिंह दिनकर ने 1 मई को हुई असमय बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुई भारी फसल क्षति के संबंध में एसडीएम बेमेतरा को कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा ने रबी की फसलें जैसे धान और सब्जियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।
किसानों की मेहनत और पूंजी एक झटके में समाप्त हो गई है, जिससे वे गहरे आर्थिक संकट में हैं। उनके पास न तो अगली फसल के लिए बीज हैं और न ही अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए पर्याप्त संसाधन।
दिनकर ने कलेक्टर से आग्रह किया कि किसानों की स्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर तत्काल फसल क्षति मुआवजा दिया जाए। साथ ही, उन्होंने नुकसान के सही आकलन हेतु तुरंत सर्वेक्षण की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह किसानों को राहत दे और उन्हें इस कठिन समय से बाहर निकाले। इस दौरान भरत साहू सरपंच आन्दू, सत्यनारायण टण्डन, संतोष टण्डन, कमलेश उपसरपंच हेमदास टण्डन, गुणित यादव, लेखराम यादव और संतराम भी उपस्थित रहे।