Baloda Bazar News: अहंकार ही विनाश का कारण बनता है पंडित कान्हा जी महाराज

Baloda Bazar News: अहंकार ही विनाश का कारण बनता है पंडित कान्हा जी महाराज
Baloda Bazar News: अहंकार ही विनाश का कारण बनता है पंडित कान्हा जी महाराज

Baloda Bazar News: राघवेंद्र सिंह- श्याम निकुंज चिचिरदा में स्वर्गीय नाथूराम यादव स्वर्गीय देवमती यादव स्वर्गीय नेतराम यादव की पुण्य स्मृति में यादव परिवार के सदस्य सीमा कृष्ण कुमार यादव सुलोचना रामकुमार यादव पुष्पा पुनीत राम यादव रेनू प्रशांत यादव भावना प्रांजल यादव द्वारा पूर्वजों की सद्गति एवं मोक्ष प्रदान करने के उद्देश्य से कराया जा रहे संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का छठवां दिन कथा वाचक पंडित कान्हा जी महाराज उड़ीसा के श्रीमुख से भागवत कथा की महामात्य की उपदेश देते हुए सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिए कथावाचक द्वारा उपस्थित जन समुदाय को आज छठवें दिवस 5 दिन से चले आ रहे कथा की सार को श्रोताओं के बीच रखा ज्ञात हो यादव परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह चैत्र कृष्ण पक्ष की छठवीं तिथि को 31 मार्च को कलश यात्रा भागवत महामात्य गौ कर्ण व्याख्यान 1 अप्रैल को परीक्षित जन्म सुखदेव प्राकट्य दिवस 2 अप्रैल को अजामिल व्याख्यान प्रहलाद चरित्र चौथे दिवस गजेंद्र उधर वामन अवतार कृष्ण जन्मोत्सव पांचवें दिवस कृष्ण बाल लीला गोवर्धन पूजा 56 भोग छठवें दिवस महारास लीला मथुरा गमन रुक्मणी शुभ विवाह सातवें दिवस सुदामा चरित्र भागवत कथा की सार पूर्णाहुति करते हुए महाप्रसादी का वितरण कर उपस्थित सभी धर्म अनुरागी प्रेमियों को भोग भंडारा पश्चात ब्राह्मण भोज के साथ भागवत कथा का समापन किया गया कथावाचक पंडित कान्हा जी महाराज द्वारा आगे भक्तजनों को बताया कि स्वर्ग के राजा देवराज इंद्र को अपने सिंहासन पर गर्व और अहंकार होने लगा था.

इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भुपेश बघेल को वोट देने की अपील: बीजेपी ने की पुलिस में शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

Baloda Bazar News: अहंकार ही विनाश का कारण बनता है पंडित कान्हा जी महाराज

Baloda Bazar News: लोगों को बलपूर्वक पूजा अर्चना करने का दबाव डाला जाता था, जिसकी अहंकार को दूर करने के उद्देश्य श्री कृष्ण भगवान ने मथुरा वासियों को कृष्ण के बजाय गायों के रक्षा करने वाले गोवर्धन पर्वत के पूजा करने का आह्वान किया जिस पर मथुरा वासियों द्वारा इंद्र की पूजा करने के बजाय गोवर्धन की पूजा करने लगे जिस पर स्वर्ग के राजा देवराज इंद्र द्वारा क्रोधित होकर मथुरा वासियों को जन्म मग्न करने के उद्देश्य से लगातार सात दिवस तक घनघोर वर्षा किया जिसे वर्षा की प्रकोप के विनाश को बचाने के लिए भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली में धारण कर मथुरा वासियों का रक्षा किया और देवराज इंद्र के अहंकार को दूर किया छठवें दिवस की कथा श्रवण में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल विजय यादव मंडल अध्यक्ष पवन कुमार साहू गोविंद हरीश साहू रामलाल कुर्रे शिव वर्मा सुनील डोंगरे पूर्व अध्यक्ष दुर्गा पटेल गिरधारी वर्मा अनुपम बाजपेई योगेश वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बलौदा बाजार भैरव देवांगन पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा अग्नि कुमार निर्मलकर शत्रुहान लाल यादव गिरधारी लाल वर्मा नरेश कुमार साहू महाशिव यादव सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचकर संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का पूर्ण लाभ प्राप्त किया।

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: क्‍या सच में काम कर जाएगा भूपेश का ये फार्मूला: अब तक 241 लोग ले जा चुके नामांकन फार्म, बीजेपी ने किया चुनाव आयोग से शिकायत

Honeytrap gang: ब्लैकमेलिंग कर पीड़ित से वसूले 41 लाख रुपय, हनीट्रैप गैंग (सेक्स रैकेट) के 4 आरोपी गिरफ्तार, पत्रकार व विधायक प्रतिनिधि सहित 4 अन्य आरोपी फरार

Exclusive News:  भूपेश सरकार का एक आदेश युवाओं के भविष्य पर पड़ रहा भारी, एक ऐसे प्रमाण पत्र की मांग, जिसकी नहीं हुआ कोई एग्जाम