Baloda Bazar – Bhatapara News : खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल!! स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में बलोदाबाजार-भाटापारा जिले के सर्वाधिक खिलाड़ियों का चयन किया गया
Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / भाटापारा : राज्य स्तरीय शालये क्रीड़ा प्रतियोगिता धमतरी (छ. ग.) 2023-24 के अंर्तगत धमतरी में दिनांक 21 सितंबर 2023 से 24 सितंबर 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में बलोदाबाजार-भाटापारा जिले के सर्वाधिक खिलाड़ियों का चयन किया गया था।
Baloda Bazar – Bhatapara News : नेटबॉल खेल के प्रशिक्षक शरद पंसारी ने बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता नेटबॉल 14, 17, 19 वर्ष बालक/बालिका में छत्तीसगढ़ राज्य के पांच जोन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर जोन के खिलाड़ियों के बीच मैच खेला गया जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने रायपुर जोन का प्रतिनिधित्व किया और सभी जोन दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर सरगुजा जोन को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया यह वर्ष भी इन खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम वर्ष रहा स्कूल गेम्स के तीनो आयु वर्ग 14,17,19 बालक 14,17,19 बालिका सभी आयु वर्ग में गोल्ड प्राप्त किये है और ऐसा दूसरी बार हुआ है
Baloda Bazar – Bhatapara News : इसके पहले दो वर्ष पूर्व भी नेटबॉल में तीनो आयु वर्ग बालक, बालिका की सभी टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था । 14 वर्ष बालक में डोमेंद सेन, चंद्रकांत शा उ मा शाला तरेंगा,आदित्य देवांगन,निखिल, धानेंद्र, माडर्न स्कूल, 14 वर्ष बालिका में योगिता साहू, ट्विंकल साहू, शा उ मा वि तरेगा,अनुषा पंसारी गुरुकुल स्कूल,मुस्कान दिवाकर,डिंपल समतानी कुस्मिता चतुर्वेदी सेंट मेरी स्कूल, 17 वर्ष बालक में सुजल देवांगन, राहुल धीवर, मोहन साहू, निखिल साहू मयूर स्कूल, आयुष सिंह गुरुकुल स्कूल, शौर्य साहू सेजस भाटापारा, 17 वर्ष बालिका भूमिका देवांगन सेजस भाटापारा, निधि साहू गुरुकुल स्कूल, कृति साहू, ममता साहू शा उ मा वि तरेगा, अंकिता कामरी पंचम दीवान स्कूल, अफ्सा बेगम मॉर्डन स्कूल, 19 वर्ष बालक मेराज खान गुरुकुल, भीषम ध्रुव, वीरेंद्र साहू, सूरज साहू, कृष्णा यदु शा उ मा वि तरेगा लाला राम यादव शिवलाल मेहता स्कूल, 19 वर्ष बालिका टनिसा साहू, राजकुमारी भारती, गायत्री साहू रागनी साहू, नीलम गजेंद्र शा उ मा वि तरेंगा, तनिषा नामदेव गुरुकुल,चंचल यदु शिवलाल मेहता स्कूल के खिलाड़ी चयनित हुए है।
Baloda Bazar – Bhatapara News : टीम में कोच एवम् मेनेजर शरद पंसारी, सुमन साहा, ओमकुमार, चित्ररेखा साहू, नेहा पटेल हैं। खिलाड़ियों के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर सहायक संचालक क्रीड़ा श्री अनिल मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री आर के सोनी, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रामजी पाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश अग्रवाल, भास्कर देवांगन, मुन्ना सिंह नेताम, दल प्रबंधक रायपुर जोन हरीश देवांगन, सुधांशु मिश्रा, शैलेंद्र नामदेव,बाबू मैथ्यू, प्रीति ताम्हणे, फादर सिरियक, एन एल बाजपेई, दीपक वर्मा, आलोक गुप्ता, राजकुमार मल, विनोद शर्मा, अविचल पांडेय, यास्मीन अफरोज,सुरेश राव,आदित्य ठाकुर, सुनील यदु, निर्मल जांगड़े, उमा प्रसाद, परिचय मिश्रा, चंद्रकांत बागड़े, सोनचंद ध्रुव, फिरोज टंडन,राजेश नामदेव, महेश्वरी पंसारी, स्वाति वर्मा, हीना यादव, डिकेशवरी, मनोज साहू, आकाश आनंद, प्रदीप कर्ष, पंकज साहू आदि ने बधाई एवम शुभकानाएं दी।
Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / भाटापारा : राज्य स्तरीय शालये क्रीड़ा प्रतियोगिता धमतरी (छ. ग.) 2023-24 के अंर्तगत धमतरी में दिनांक 21 सितंबर 2023 से 24 सितंबर 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में बलोदाबाजार-भाटापारा जिले के सर्वाधिक खिलाड़ियों का चयन किया गया था।
Baloda Bazar – Bhatapara News : नेटबॉल खेल के प्रशिक्षक शरद पंसारी ने बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता नेटबॉल 14, 17, 19 वर्ष बालक/बालिका में छत्तीसगढ़ राज्य के पांच जोन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर जोन के खिलाड़ियों के बीच मैच खेला गया जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने रायपुर जोन का प्रतिनिधित्व किया और सभी जोन दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर सरगुजा जोन को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया यह वर्ष भी इन खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम वर्ष रहा स्कूल गेम्स के तीनो आयु वर्ग 14,17,19 बालक 14,17,19 बालिका सभी आयु वर्ग में गोल्ड प्राप्त किये है और ऐसा दूसरी बार हुआ है
Baloda Bazar – Bhatapara News : इसके पहले दो वर्ष पूर्व भी नेटबॉल में तीनो आयु वर्ग बालक, बालिका की सभी टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था । 14 वर्ष बालक में डोमेंद सेन, चंद्रकांत शा उ मा शाला तरेंगा,आदित्य देवांगन,निखिल, धानेंद्र, माडर्न स्कूल, 14 वर्ष बालिका में योगिता साहू, ट्विंकल साहू, शा उ मा वि तरेगा,अनुषा पंसारी गुरुकुल स्कूल,मुस्कान दिवाकर,डिंपल समतानी कुस्मिता चतुर्वेदी सेंट मेरी स्कूल, 17 वर्ष बालक में सुजल देवांगन, राहुल धीवर, मोहन साहू, निखिल साहू मयूर स्कूल, आयुष सिंह गुरुकुल स्कूल, शौर्य साहू सेजस भाटापारा, 17 वर्ष बालिका भूमिका देवांगन सेजस भाटापारा, निधि साहू गुरुकुल स्कूल, कृति साहू, ममता साहू शा उ मा वि तरेगा, अंकिता कामरी पंचम दीवान स्कूल, अफ्सा बेगम मॉर्डन स्कूल, 19 वर्ष बालक मेराज खान गुरुकुल, भीषम ध्रुव, वीरेंद्र साहू, सूरज साहू, कृष्णा यदु शा उ मा वि तरेगा लाला राम यादव शिवलाल मेहता स्कूल, 19 वर्ष बालिका टनिसा साहू, राजकुमारी भारती, गायत्री साहू रागनी साहू, नीलम गजेंद्र शा उ मा वि तरेंगा, तनिषा नामदेव गुरुकुल,चंचल यदु शिवलाल मेहता स्कूल के खिलाड़ी चयनित हुए है।
Baloda Bazar – Bhatapara News : खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल!! स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में बलोदाबाजार-भाटापारा जिले के सर्वाधिक खिलाड़ियों का चयन किया गया , टीम में कोच एवम् मेनेजर शरद पंसारी, सुमन साहा, ओमकुमार, चित्ररेखा साहू, नेहा पटेल हैं। खिलाड़ियों के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर सहायक संचालक क्रीड़ा श्री अनिल मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री आर के सोनी, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रामजी पाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश अग्रवाल, भास्कर देवांगन, मुन्ना सिंह नेताम, दल प्रबंधक रायपुर जोन हरीश देवांगन, सुधांशु मिश्रा, शैलेंद्र नामदेव,बाबू मैथ्यू, प्रीति ताम्हणे, फादर सिरियक, एन एल बाजपेई, दीपक वर्मा, आलोक गुप्ता, राजकुमार मल, विनोद शर्मा, अविचल पांडेय, यास्मीन अफरोज,सुरेश राव,आदित्य ठाकुर, सुनील यदु, निर्मल जांगड़े, उमा प्रसाद, परिचय मिश्रा, चंद्रकांत बागड़े, सोनचंद ध्रुव, फिरोज टंडन,राजेश नामदेव, महेश्वरी पंसारी, स्वाति वर्मा, हीना यादव, डिकेशवरी, मनोज साहू, आकाश आनंद, प्रदीप कर्ष, पंकज साहू आदि ने बधाई एवम शुभकानाएं दी।