बालोद के नेता रायपुर में बहा रहे अपना खून-पसीना, पवार बोले रायपुर भाजपा का अभेद किला -Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024

बालोद के वरिष्ठ नेता रायपुर में बहा रहे अपना खून-पसीना, कृष्णकांत पवार बोले रायपुर भाजपा का अभेद किला -Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024
बालोद के वरिष्ठ नेता रायपुर में बहा रहे अपना खून-पसीना, कृष्णकांत पवार बोले रायपुर भाजपा का अभेद किला -Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024

बालोद के नेता रायपुर में बहा रहे अपना खून-पसीना, पवार बोले रायपुर भाजपा का अभेद किला -Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024

अनीश राजपूत/बालोद: लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का रण शुरू हो चुका है ऐसे में बालोद जिले के प्रमुख नेताओं को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संगठन द्वारा सौंपी गई है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार रायपुर लोकसभा में मंदिर हसौद क्षेत्र में बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हुए है। -Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024

वरिष्ठ नेता कृष्णकांत पवार ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पार्टी हमें इस काबिल समझती है कि अन्यत्र जगह पर भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए हुए हैं उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के मतदान के लिए एक-एक कार्यकर्ता अपनी ताकत लगा रहा है और हम 11 में से 11 सीट जीतकर आएंगे

इसे भी पढ़े- भाजपा में गुटबाजी: यहाँ के BJP कार्यकर्ताओं में दिखी नाराजगी, जानिए पूरा मामला

भ्रम फैला रही कांग्रेस

कृष्णकांत पवार ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान से अब कांग्रेसियों को कमर टूट गई है उन्होंने कहा कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलेगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें तो संविधान बदल जाएगा। आरक्षण खत्म हो जाएगा इत्यादि पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता जानकार है और समझती है कि आखिर किसके समर्थन से जनता का लाभ है।

Lok Sabha Election 2024: पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है और तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की और आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि रायपुर भारतीय जनता पार्टी का अवैध किला रहा है और यह किला भेद पाना कांग्रेस के लिए संभव नहीं है हम मंडल से लेकर बूथ स्तर पर बैठकर ले रहे हैं और हमारा दावा है कि हम 50000 प्लस की लीड के साथ रायपुर लोकसभा की सीट जीत कर रहेंगे।

इसे भी पढ़े- आखिर कब जागोगे साहब नींद से?? भाजपा राज में रेत माफियाओं के आतंक लगातार जारी!! महानदी को भूखे भेड़िये की तरह नोच रहें रेत माफियाँ, आखिर कब खुलेगी नींद?

Lok Sabha Election 2024: आपको बता दें मंदिर हसौद मंडल के शक्ति केंद्र नारा के बूथ खम्हरिया क्रमांक 33 में आज प्रवास पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णकांत पवार ने बैठक ली संयोग से हमें तीन पीढ़ियों से काम कर रहे ऐसे परिवार से मिले जिसमें बुथ अध्यक्ष के पिता अर्जुन लाल वर्मा उम्र 81 जिन्होने माननीय रमेश बैस के पहले चुनाव से लेकर उनका परिवार आज के चुनाव तक पुत्र भुवन वर्मा और उनके पुत्र लोकेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी हैं.

Lok Sabha Election 2024: इस बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर प्रभारी लक्ष्मी नारायण ठाकुर मोनू चौधरी एकांत पवार बूथ की टीम उपस्थित थी जिसमें रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जी के लिए चुनावी बैठक हुआ अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Click