Assembly Election2023 : छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 174 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

Assembly Election2023 : छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए लिस्ट

Chhattisgarh Talk / Assembly Election2023 : छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मध्यप्रदेश के 144 प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया है. भूपेश बघेल पाटन सीट से तो वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सिंह अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को चुनौती देंगे गिरीश देवांगन.

25 मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है

दूसरी तरफ सियासी जानकार दावा कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में सत्ता विरोधी लहर चल रही है. जिससे पार पाने के लिए कांग्रेस करीब 25 मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है. ये वो विधायक हैं, जिनके काम से न तो जनता खुश है और न ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व. ऐसे में इन मौजूदा विधायकों की दावेदारी पर तलवार लटक रही है.

प्रदेश में चल रही सत्ता विरोधी लहर

सूत्रों बताते है कि प्रदेश में एंटी इनकमबेंसी को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश ईकाई को रणनीतिक तौर पर फैसले लेने के लिए छूट दे दी है, जिससे चुनावों में पार्टी को कोई नुकसान न हो. इस मुद्दे को फीडबैक मिलने के बाद सीएम बघेल और स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर पार्टी के आलाकमान ने उठाया है.

सभी बड़े मंत्रियों को दिया जाएगा टिकट

वहीं इकॉनामिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी ने फैसला किया है कि भूपेश सरकार के सभी मंत्री चुनाव लड़ेंगे. उन्हें भूपेश पर पूरा भरोसा है. सरकार कैंपेन के जरिए जनता के बीच किए गए कामों को लेकर जाना चाहती है. ऐसे में वह किसी भी मंत्री का टिकट काटने के पक्ष में नहीं हैं, जिससे विपक्षी पार्टी बीजेपी को कोई मौका मिले.

छत्तीसगढ़ में चरण 7 नवंबर को होगा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 7 नवंबर को होगा. जिसमें 20 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाग अगला चरण 17 नवंबर को होगा. इस दौरान राज्य की 70 सीटों पर मतदान होगा. 3 दिसंबर को वोटों की गणना की जाएगी.