नवागढ़ स्कूल में प्राचार्य की मनमानी!, शिक्षकों ने की कार्रवाई की मांग, कलेक्टर से की शिकायत

नवागढ़ स्कूल में प्राचार्य की मनमानी!, शिक्षकों ने की कार्रवाई की मांग, कलेक्टर से की शिकायत
नवागढ़ स्कूल में प्राचार्य की मनमानी!, शिक्षकों ने की कार्रवाई की मांग, कलेक्टर से की शिकायत (Chhattisgarh Talk)

 

अरुण पुरेना, बेमेतरा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ (पीएम श्री सेजस नवागढ़, UDIS 121049) के प्राचार्य पर शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक संयुक्त शिकायत में बताया कि स्कूल में प्राचार्य की मनमानी है, प्राचार्य मालिक राम टंडन का व्यवहार न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों के प्रति भी अपमानजनक, मनमाना और अनुशासनहीन है।

शिकायत में बताया गया कि प्राचार्य शिक्षकों से दुर्व्यवहार करते हैं, बिना किसी उचित कारण के विद्यालयीन गतिविधियों में शिक्षकों को गलत ठहराते हैं और प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन कर मनमाने तरीके से निर्णय लेते हैं।

शौचालय की सुविधा नहीं, प्राचार्य रूम में ताला

शिक्षकों के लिए विद्यालय में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। जब इस विषय में शिकायत की गई तो प्राचार्य द्वारा प्राचार्य कक्ष को ताला लगा दिया गया, जिससे शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यार्थियों से ली जा रही मनमानी फीस
शिकायत में यह भी बताया गया कि सरकारी नियमों के अनुसार फॉर्म शुल्क निशुल्क है, लेकिन विद्यालय में विद्यार्थियों से मनमाने रूप से फीस वसूली की जा रही है। वहीं ओपन परीक्षा के लिए निर्धारित अग्रेशन शुल्क 50-60 रुपये होने के बावजूद उससे अधिक राशि छात्रों से ली जा रही है।

शिक्षकों ने की कार्रवाई की मांग, कलेक्टर से की शिकायत

विषय शिक्षकों की जानकारी में भी हेरफेर
युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में रसायन विषय के शिक्षक की गलत जानकारी देने का आरोप भी प्राचार्य पर लगाया गया है। जब शिक्षकों ने अपने विषयों से जुड़ी जानकारी मांगी तो उन्हें “तुम इसका क्या करोगे” जैसे अपमानजनक जवाब मिले।

शिक्षा विभाग से शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
शिक्षकों का कहना है कि इस मामले की मौखिक शिकायत कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में विद्यालय का शिक्षण वातावरण लगातार प्रभावित हो रहा है।

शिक्षकों ने की कठोर कार्रवाई की मांग
शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, जिससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण पुनः सामान्य हो सके और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारु रूप से जारी रह सके।

📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk) आगे भी इस खबर पर अपडेट और विश्लेषण के साथ आपके सामने लाता रहेगा।

आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9575453135

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

एक्शन में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी, राशन से राजस्व तक कोई अफसर पर गिरी गाज

बेमेतरा बुजुर्ग महिला की फरियाद पर कलेक्टर का एक्शन, तहसीलदार को दिए सख्त निर्देश, कब्जा नहीं हटवा पाए, तो तहसीलदार रहने की जरूरत नहीं..!!

साल्हेपुर में 347 ट्रिप अवैध रेत जब्ती के बाद भी कार्रवाई नही, माफिया फिर सक्रिय, तीन बार शिकायत, विधायक और कलेक्टर को भी सूचना..! फिर भी कार्रवाई नहीं, क्या माफिया और अफसरों की मिलीभगत?

 

error: Content is protected !!