पुलिस अधिकारी की मनमानी!! कोर्ट ने किया थानेदार पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला

Baloda Bazar- Bhatakata Crime News: बलौदा बाजार कोर्ट का एक्शन! फर्जी कार्रवाई करने पर पुलिस के खिलाफ ही दर्ज हो गई FIR, जानें पूरा मामला
Baloda Bazar- Bhatakata Crime News: बलौदा बाजार कोर्ट का एक्शन! फर्जी कार्रवाई करने पर पुलिस के खिलाफ ही दर्ज हो गई FIR, जानें पूरा मामला

पुलिस अधिकारी की मनमानी!! कोर्ट ने किया थानेदार पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला

Baloda Bazar- Bhatakata Crime News: अब तक आपने ने पुलिस द्वारा किसी मुजरिम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात सुनी होगी, लेकिन अब मौका है जब खुद पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के खिलाफ यह एफआईआर बलौदा बाजार में दर्ज हुआ है। पुलिस अधिकारी द्वारा की गई मनमानी की शिकायत पर जब विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की तब कोर्ट में परिवाद दायर किया गया। मामले को सुनने और थाने के सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद कोर्ट ने एफआईआर दर्ज किया है….

Baloda Bazar- Bhatakata Crime News: बलौदा बाजार सायबर सेल प्रभारी रहे परिवेश तिवारी से यह मामला जुड़ा हुआ है, जो इन दिनों बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाना के प्रभारी थे और दो दिन पहले उनका तबादला सुकमा जिले में कर दिए जाने का आदेश जारी किया गया है।

ये हैं पूरा मामला

पुलिस अधिकारी शक के आधार पर कथित जुर्म के आरोप में बेगुनहगार को हिरासत में लेते हैं और फिर थाने में उनके ऊपर पुलिसिया रॉब झाड़ते हुए मारपीट के साथ दूसरे मामलों में फंसा देने का खौफ दिखाकर गुनाह कबूल करवाते हैं। हालांकि ऐसे मामले में कोर्ट अब सख्त कार्रवाई कर रही हैं। हाल के दिनों में ऐसे ही थाने में हुई मारपीट और परिवार के सदस्यों को बिना किसी जुर्म के थाने में बैठने के मामले में हाईकोर्ट ने डीजीपी को नोटिस जारी कर राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। नया मामला बलौदा बाजार जिले का है। बता दें कि पहन्दा रोड निवासी राजनारायण साहू के मामले में भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अहम सबूत के रूप में शामिल की गई और उसे कोर्ट ने सबूत मानते हुए एफआईआर दर्ज किया।

इसे भी पढ़िए- कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में जमकर हेराफेरी!! आबकारी विभाग में चमक रहा ध्रुव तारा, शराब माफियाओं से कार्यवाही कम रंगदारी ज्यादा, नही हैं कैबिनेट मंत्री का डर??

Baloda Bazar- Bhatakata Crime News: कथित सट्टा पर कार्रवाई के नाम पर सायबर सेल किस तरह मनमानी कर रही है इसका ताजा उदाहरण बलौदा बाजार कोर्ट में सामने आया है। बता दें कि कोर्ट में बलौदा बाजार के पहंदा रोड निवासी लोहा व्यवसायी राजनरायण साहू ने परिवाद दायर कर सायबर सेल प्रभारी रहे परिवेश तिवारी और दो आरक्षक मुकेश रात्रे और जिनेन्द्र निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इसमें बताया था कि परिवेश तिवारी की नेतृत्व में टीम बिना नंबर वाली कार में सवार होकर कथित सट्टा खिलाने के नाम पर परिवादी के घर गई। जहां से बिना जानकारी दिए उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया और बाद में परिवादी राजनरायण साहू को हिरासत में लेकर सायबर सेल में लाकर उनके साथ मारपीट की। बाद में बलौदाबाजार कोतवाली थाना लाया गया और फिर बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। मामले की जानकारी होने के बाद भी उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। परिवाद पर सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने एफआईआर दर्ज किया है।

अधिवक्ता ने बतायी पूरी बात

राजनरायण साहू के अधिवक्ता योगेश नामदेव ने बताया कि बलौदा बाजार के नया बस स्टैंड में पुलिस सट्टा पर कार्रवाई करने गई थी जहां राजनारायण साहू का नाम लिए जाने पर बिना जांच और उच्च अधिकारियों को सूचना दिए सायबर सेल प्रभारी परिवेश तिवारी पहंदा रोड निवासी राजनारायण साहू के घर गए और हिरासत में लेकर मारपीट किया। वहीं परिवादी राजनारायण साहू ने कहा कि पुलिस उनके घर से उठाकर ले गई और एसपी के खिलाफ अवमानना याचिका को वापस लेने का दबाव बनाई इसके लिए उनके साथ मारपीट की गई अब कोर्ट ने एफआईआर दर्ज किया है। एसएसपी सदानंद कुमार ने कहा कि कोर्ट का निर्देश आया है जांच कर रहे हैं।

हमारी खबर का असर देखे- खबर का असर!! कलेक्टर ने मामले को लिया संज्ञान, न्याय का गोहार लगते बलौदाबाजार जिले के चार कलेक्टर और सात तहसीलदार बदल गए लेकिन नही मिला था न्याय

Baloda Bazar- Bhatakata Crime News: 19 सितंबर 2023 को राजनरायन सोनी को सायबर प्रभारी ने हिरासत में लिया और मारपीट कर धमकी देते हुए कोतवाली लाया। जहां से कार्रवाई के बिना छोड़ दिया गया।