जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे का एक आदेश ने नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए मिडिल स्कूल शिक्षक को बना दिया सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,,,,,

जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे का एक आदेश ने नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए मिडिल स्कूल शिक्षक को बना दिया सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,,,,,
 केशव साहू बलौदा बाजार। बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी  कार्यालय से एक आदेश जारी हुआ हैं.जो शिक्षा विभाग के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। ताजा मामला कसडोल विकासखंड का है, जहाँ  नियम कानून  को दरकिनार करते हुए एक मिडिल स्कूल के शिक्षक को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) के पद पर पदस्थ कर दिया गया है।
अतिशेष शिक्षक को मिली मलाईदार पोस्टिंग
जानकारी के अनुसार, शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला टुंड्रा से अतिशेष मनाते हुऐ मिडिल स्कूल छतालडबरा में शिक्षक देवेंद्र कुमार यदु को युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत पदस्थापना किया था। छतालडबरा एक वनांचल और एकल शिक्षकीय स्कूल है, जहाँ बच्चों के भविष्य और शिक्षकों की कमी को देखते हुए युक्तीयुक्त करण की प्रक्रिया अपनाई गई थी ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि वनांचल क्षेत्र में पदस्थत शिक्षक को सीधे विकासखंड कार्यालय में ABEO के महत्वपूर्ण दायित्व के लिए आदेश जारी कर दिया गया। जबकि वनांचल क्षेत्रों के अनेकों स्कूल आज भी शिक्षिको की कमी से जूझ रही हैं।
जिला  शिक्षा अधिकारी के आदेश पर उठे सवाल
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा जारी इस आदेश ने विभाग के भीतर और बाहर हलचल मचा दी है। सवाल यह उठ रहा है कि किस नियम के तहत एक मिडिल स्कूल के शिक्षक को प्रशासनिक पद (ABEO) का प्रभार सौंपा गया? क्या जिले में इस पद के लिए कोई अन्य पात्र अधिकारी या वरिष्ठ शिक्षक उपलब्ध नहीं थे? क्या लिखा गया आदेश में उसे भी पढ़े विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल के पत्र कमांक/1429/प्रस्ताव/सहा.वि.शि. अधि./2025/ कसडोल दिनांक 15.09.2025 के अनुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल में 03 सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पद स्वीकृत है जिसमें 01 सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रभार पर है। 01 सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वर्तमान में कार्यरत है। 01 पद रिक्त है। विकासखण्ड कसडोल का भौगोलिक रूप से अधिकांश क्षेत्रफल वनांचल होने के कारण विविधताओं और दूर्गमताओं से भरा हुआ है। कार्यालयीन कार्य एवं शालाओं के निरीक्षण एवं अन्य शासकीय कार्यों के अधिकता के कारण प्रशासनिक कार्यों को गतिशीलता देने एवं समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु 01 सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए श्री देवेन्द्र कुमार यदु, उच्च श्रेणी शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्य. शाला छतालडबरा को सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पद विरूद्ध कार्य करने हेतु आगामी आदेश पर्यन्त निर्देशित किया जाता है।
जांच का विषय: बच्चों की शिक्षा या चहेतों को उपकृत करना?
वनांचल क्षेत्रों में पहले से ही शिक्षकों का भारी कमी है। सरकार की मंशा थी कि अतिशेष शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजा जाए जहाँ शिक्षकों की कमी है। इसके उलट, कसडोल में एक अतिशेष शिक्षक को कार्यालयीन कामकाज में लगाकर शासन की मंशा और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।अब यह मामला क्षेत्र और शिक्षा  विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है,देखना होगा कि क्या शिक्षा विभाग अपनी गलती सुधारते हुए उक्त शिक्षक को वापस स्कूल भेजता है या यह ‘नियम विरुद्ध’ व्यवस्था यूं ही जारी रहेगी।
आखिर दबाओ क्यों बनया गया सवाल तो बनता है.
क्योंकि किसी व्यक्ती की दबाओ में आकर जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षक देवेन्द्र कुमार यदु की व्यवस्था करते हैं, तो सरकार द्वारा बनाए गए नियम कानून का कोई औचित्य ही नही हैं। सिर्फ  ऊची पहुंच बनाओ और मन चाहा पोस्टिंग पाओ यह  जोरदार तरीका हैं।आखिर ऐसे भ्रष्ट लोगो को कौन संरक्षण दे रहा हैं, कोई राजनीतिक पार्टी का नेता है या विभागीय अधिकारी यह भी उच्च स्तरीय जांच का विषय है।
जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने कहा कि 
 देवेद्र कुमार यदु को सहायक विकासखंड अधिकारी बनाने  के लिए उपर से प्रेसर डलवाया था, जिसके कारण इसकी पदस्थपना विकासखंड कार्यालय में किया गया हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

छत्तीसगढ़ टॉक की रिपोर्टिंग फिर सच, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, करोड़ों का ट्रांजेक्शन, आरोपी हाईटेक

महिला प्रधानपाठिका निलंबित: Chhattisgarh Talk की खबर का असर

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: Indian Oil ने पीड़ित को दिया 20 लाख रुपय का चेक, Chhattisgarh Talk को किया धन्यवाद, जानिए मामला

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

Chhattisgarh Talk की खबर का असर: तहसीलदार कुणाल सेवईया निलंबित, किसान आत्महत्या प्रयास मामले में बड़ा एक्शन!


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

https://chhattisgarhtalk.com/the-collector-made-a-big-impact-of-the-news-of-chhattisgarh-talk-the-inquiry-committee-became-the-voice-of-the-villagers-struggling-with-water-crisis/

Manendrgarh News :  श्री सिंह ने कहा- रमन सिंह की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया है और क्या कहा पढ़िये.. अब छत्तीसगढ़ की खुशहाल जनता राज्य में परिवर्तन नहीं चाहती है और चीख चीख कर कह रही है भूपेश है तो भरोसा है,

Read More »
बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

error: Content is protected !!