Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024
अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांकेर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया और रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद का सफाया कर दिया है. नक्सलवाद (Naxalites) खत्म होने की कगार पर है. अमित शाह ने यह भी कहा कि ”कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हम कहते हैं कि गरीबों, आदिवासियों और दलितों का पहला अधिकार है. शाह ने यह भी कहा कि ”कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुई.”

Amit Shah Visit In Kanker: जावेद खान- पहले चरण के मतदान के बाद अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दूसरे चरण की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है, जिसमें कांकेर (Kanker), महासमुंद (Mahasamund) और राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha Seet) के लिए वोटिंग होगी. लिहाजा अमित शाह ने कांकेर लोकसभा (Kanker Lok Sabha) प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए बड़ी चुनावी सभा ली. इस दौरान अमित शाह ने दो साल के अंदर नक्सलवाद को खत्म करने का दावा किया. साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा.

अमित शाह ने राम के नाम से किया सभा की शुरुआत

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि ”मैं सबसे पहले प्रभु श्रीराम (Shree Ram Mandir) के ननिहाल में आया हूं.हम सबने अपने जीवन में 17 तारीख का अनुपम दृश्य देखा. भगवान राम ने 500 साल बाद अपना जन्मदिन भव्यमंदिर में मनाया और सूर्य तिलक के साथ जनता को दर्शन दिया. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, तो मोदीजी ने केस जीता, मंदिर भी बनवाया और प्राणप्रतिष्ठा भी किया. कांग्रेस ने प्राणप्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराया. उनको जो करना है करने दो हम नहीं डरते हैं. हम काशीनाथ कॉरिडोर, केदारनाथ बद्रीनाथ और सोमनाथ मंदिर सोने का बनवा रहे हैं.”

इसे भी पढ़े- कल अगर भुपेश बघेल कह दें मैं भाजपा में जा रहा हूं; तो बीजेपी कह देंगे ये भुपेश बघेल सबसे ईमानदार इंसान है- प्रियंका गांधी

पीएम मोदी के हैं पास 25 साल का एजेंडा

Lok Sabha Election 2024: कांकेर में अमित शाह ने कहा कि ”मोदी जी के पास दस साल का ट्रैक रिकॉर्ड है और 25 साल का एजेंडा भी है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि चार पीढ़ियों ने आपकी पार्टी ने राज किया लेकिन गरीबों के लिए क्या किया.” अमित शाह (Amit Shah) ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में ना बोनस दिया, ना धान खरीदा, ना महतारी वंदन का पैसा दिया, गरीब को घर नहीं दिया, हर गरीब को पांच किलो चावल मुफ्त नहीं दिया. ये सारी चीजें नरेंद्र मोदी ने दी है. नरेंद्र मोदी ने 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज खर्च दिया है.”

”मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनादो तो 70 साल के ऊपर वाले सभी लोगों का कर्जा माफ हो जाएगा.ये मोदी की गारंटी है.मैं कांकेर की भूमि से घोषणा करता हूं. 4 जून को मोदी की सरकार बनते ही देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य का खर्च आपका बेटा मोदी उठाने वाला है.”– अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

2 सालो में नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने नक्सलवाद पर गरजते हुए कहा कि ”कांग्रेस की सरकार में नक्सलवाद पर नकेल नहीं कसी जा सकी.लेकिन मौजूदा समय में बीजेपी की नई सरकार ने नक्सलियों से निपटने के लिए नया प्लान तैयार किया. सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पद संभालते ही चार महीनों में ही 90 से ज्यादा नक्सलियों का सफाया हो चुका है. केंद्र में यदि तीसरी बार मोदी जी की सरकार आई तो दो साल के अंदर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ की नक्सलियों को हम कहना चाहते हैं कि आप सरेंडर कर दीजिए अब भी वक्त है.यदि अब भी नक्सलियों ने सरेंडर नहीं किया तो चिंता ना करें.आने वाले दो साल में छत्तीसगढ़ की धरती लाल आतंक से मुक्त होगी.”

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?

PM मोदी ने किया सवाल तो कांग्रेस को लगी मिर्ची

अमित शाह के मुताबिक ”नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाए हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पर संपत्ति का सर्वे की बात है. पूर्व पीएम ने कहा था संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है,जबकि हम कहते हैं संसाधनों पर पहला हक गरीब,आदिवासी और जरुरतमंदों का है.मौजूदा समय में झारखंड में इंडी अलायंस की एक तस्वीर सामने आई थी.जिसमें अलायंस के नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे थे.कुर्सियां बरसा रहे थे.”

PM मोदी ने आदिवासियों का रखा ध्यान

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने जल जंगल और जमीन के साथ साथ- सुरक्षा सम्मान और समावेशी विकास देने का काम मोदी जी ने किया है. आजादी से आज तक कभी भी आदिवासी का बेटा या बेटी राष्ट्रपति नहीं बना था.लेकिन मोदी जी ने ओड़िसा की एक आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया. मोदी ने 210 करोड़ की लागत से आदिवासी संग्राहलय बनाया. आदिवासियों के लिए कांग्रेस सरकार 24 हजार करोड़ रुपए रखे थे.लेकिन नरेंद्र मोदी ने 1 लाख 24 हजार करोड़ रुपए आदिवासियों के लिए रखे हैं. बस्तर में तेंदूपत्ता संग्रहण का दाम दिया.एकलव्य विद्यालय बनाएं,आदिवासियों के बच्चों को उचित शिक्षा दी.

किरणसिंह देव ने अमित शाह का किया अभिवादन

Lok Sabha Election 2024: रैली की शुरुआत में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने गृहमंत्री अमित शाह का अभिवादन किया. इस दौरान किरण सिंह देव ने कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा.किरण सिंह देव ने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में तबाही मचाई है. यही वजह है कि पांच साल बाद जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया. पांच साल में जनता से अन्याय करने वाली अत्याचारी कांग्रेस सरकार को बाहर कर दिया है. आज मोदी जी की कई कल्याणकारी योजनाओं के सहारे खुशहाली आई है. दस साल में पीएम मोदी ने गरीब परिवारों के लिए योजनाएं लाई.लेकिन कांग्रेस की अत्याचारी सरकार ने जनता तक योजनाओं को लाने से रोका.लेकिन जब हमारी सरकार बनीं तो एक बार फिर प्रदेश की गरीब जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा.

इसे भी पढ़े- देश के 21 राज्यों के 102 सीटों पर हुआ मतदान समाप्त, जाने किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ वोटिंग

14 अप्रैल को अमित शाह कर चुके हैं प्रचार

Lok Sabha Election 2024: इससे पहले अमित शाह ने 14 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट पर प्रचार किया था. खैरागढ़ की सभा में अमित शाह ने हुंकार भरते हुए कहा था कि हमारे जवान नक्सलियों का उसी तरह से सफाया करेंगे,जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा है.आपको बता दें कि इस सभा के दूसरे ही दिन कांकेर में बीएसएफ के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया.जिसमें 25 लाख के इनामी नक्सलियों समेत 29 नक्सली ढेर हो गए थे.

 

Leave a Comment