Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर में भरपूर मौके, केटीयू विश्विद्यालय के हॉस्पिटल प्रबंधन छात्रों का अस्पताल दौरा -Hospital visit by Management student

हॉस्पिटल मैनेजमेंट सेक्टर में भरपूर मौके, केटीयू विश्विद्यालय के हॉस्पिटल प्रबंधन छात्रों का अस्पताल दौरा -Hospital visit by Management student
हॉस्पिटल मैनेजमेंट सेक्टर में भरपूर मौके, केटीयू विश्विद्यालय के हॉस्पिटल प्रबंधन छात्रों का अस्पताल दौरा -Hospital visit by Management student

केटीयू विश्विद्यालय के प्रबंधन विभाग के विद्याथिर्यों ने इंडस्ट्री विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत सुपरस्पेशिएलिटी हास्पिटल रायपुर का किया भ्रमण | Hospital Managment

Kushabhau Thackeray Journalism and Mass Communication University Raipur: छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एम. बी.ए के द्वितीय सेमेस्टर के सभी विधार्थियो को इंडस्ट्री विजिट प्रोग्राम के अंतर्गत ममता सुपरस्पेशिएलिटी हास्पिटल, रायपुर का भ्रमण कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से ममता सुपरस्पेशिएलिटी हास्पिटल के संचालक डॉ. सुनील रमनानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कनक रमनानी, आर एम ओ डॉ बाल्मीक चक्रधारी, हास्पिटल एच आर ऐडमिन हेड ललित सेठी, विश्वविद्यालय के हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन फैकलटी डॉ देवेन्द्र कुमार कश्यप और प्रतीक श्रीमोर और समस्त विद्यार्थी शामिल हुए।

चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित होंगे हमारे छात्र- डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी

प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी का कहना है, छात्रों को उच्चतम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त हो। हमारी अत्याधुनिक सुविधाएं आपको अत्याधुनिक तकनीक तक पहुंच प्रदान करती हैं, जिससे छात्र आगे रहने में सक्षम होते हैं। हमारे केटीयू के एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन छात्रों को कोर्स के पूरा होने पर, छात्रों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवा उद्योग में आकर्षक कैरियर के अवसरों तक पहुंच प्राप्त होगी। छात्र स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित होंगे, जिससे हमारे छात्र नौकरी बाजार में अत्यधिक मांग वाले उम्मीदवार बन जाएंगे।

इस सेक्‍टर में बेहतरीन वेतन के साथ-साथ मुझे लोगों की सेवा करने का मौका भी मिलेगा। अनुभव के साथ- साथ वेतन में भी बढ़ोतरी होती है। -भुनेश्वर बघेल, एमबीए एचए, छात्र

इसे भी पढ़े- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को कुलपति ने किया बर्खास्त, जानिए पूरा मामला

स्टूडेंट ने बताया हॉस्पिटल मैनेजमेंट के कार्य (Hospital Management Work)

एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन द्वितीय सेमेस्टर के स्टूडेंट संजय आनंद ने बताया कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट के तहत हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट आता है, जो अस्‍पताल से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखता है। ताकि वहां मौजूद संसाधनों का समुचित और बेहतर इस्तेमाल हो व इलाज के लिए आने वालों को सेवा प्रदान करने का कुशल तंत्र विकसित हो सके। इनमें अंतर्गत अस्पताल से डॉक्टरों को जोड़ना, नए-नए उपकरणों और तकनीक की व्यवस्था करना भी शामिल है। यहां तक कि हॉस्पिटल में कोई हादसा होता है तो उसकी जवाबदेही का जिम्मा भी इन्हीं प्रोफेशनल्स का होता है। अस्पताल की वित्तीय व्यवस्था, कर्मचारियों की सुविधा आदि कार्य भी उन्हें करने होते हैं।

Hospital visit by KTU Management student: इंडस्ट्री विजिट के दौरान छात्रों ने विभिन्न विभागों के कार्यो को देखा और उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त की , एक तरफ जहां हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के छात्रों को ओपीडी, जनरल वार्ड , आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, सेंट्रल फार्मेसी के बारे में बताया गया.

कोरोना के दौरान जिस तरह देश में स्‍वास्‍थ्‍य ढांचा बिखर गया, उससे साफ पता चलता है कि इस क्षेत्र में अभी भी कई कमियां हैं, साथ ही रोजगार के अवसर भी। आज के समय में हॉस्पिटल मैनेजमेंट सेक्‍टर तेजी से विकास कर रहा है। मुझे खुशी हैं कि मैं आगे चलकर अच्छा कार्य करूंगा। – ओम सिन्हा, एमबीए एचए, छात्र

क्या कहते हैं हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के फैकलटी?

हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन फैकलटी डॉ. देवेन्द्र कुमार कश्यप ने बताया कि हॉस्पिटल में अगर आप एक कुशल प्रबंधक के तौर पर कार्य करना चाहते हैं तो आपके पास वित्त और सूचना प्रणाली का अच्छा ज्ञान, बेहतरीन नेतृत्व कौशल, अच्छा संचार और आयोजन कौशल, मिलनसार व्यक्तित्व, समय सीमा को संभालने की क्षमता, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता, धीरज, उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल आदि होना अति आवश्यक है। –Hospital visit by Management  KTU student

इसे भी पढ़े- विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के विद्याथिर्यों ने इंडस्ट्री विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत वी. वाय हास्पिटल का किया भ्रमण

केटीयू विश्विद्यालय के प्रबंधन विभाग के विद्याथिर्यों ने इंडस्ट्री विस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत, किया ममता सुपरस्पेशिएलिटी हास्पिटल रायपुर का भ्रमण
केटीयू विश्विद्यालय के प्रबंधन विभाग के विद्याथिर्यों ने इंडस्ट्री विस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत, किया ममता सुपरस्पेशिएलिटी हास्पिटल रायपुर का भ्रमण

Hospital visit by Management student: प्रबंधन विभाग के फैकेल्टी ज्योति सिंह ने कहा कि उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के प्रबंधन के साथ प्रबंधन दक्षताओं को एकीकृत करता है, जिससे छात्रों को सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं, कॉर्पोरेट और सरकारी अस्पतालों और परामर्श परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की अनुमति मिलती है। छात्रों को स्वास्थ्य सेवा नीति, स्वास्थ्य अर्थशास्त्र, स्वास्थ्य देखभाल वित्त, स्वास्थ्य सेवा संचालन प्रबंधन और अन्य प्रासंगिक पाठ्यक्रमों जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला से अवगत कराया जाएगा। – डॉ. बाल्मीक चक्रधारी, होमियोपैथी चिकित्सक

वहीं दूसरी तरफ छात्रों को ह्यूमन रिसोर्स डेवेलोपमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग और डेवलपमेंट, फाइनेंस और मार्केटिंग की जानकारी दी गयी। इसी के साथ विधार्थियो ने पूरे हॉस्पिटल का भ्रमण किया, जिससे उन्हें हास्पिटल के मेनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हुई। –Hospital visit by Management  KTU student

Leave a Comment


5 सितंबर 2023 को नैगुम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा और एन.एफ.एन.डी.आर.सी (NFNDRC) इकाई के सहयोग से मैत्री महिला समिति द्वारा आसपास के परियोजना प्रभावित गांवों के विशेष रूप से सक्षम लोगों को श्रवण यंत्र वितरण किया गाय।

Read More »