Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

महाशिवरात्रि पर्व के दिन घर घुसा साप, गांव वालों ने कहा महापर्व के दिन दिखना शुभ…

Img 20240308 Wa0120

छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज कोरबा :- कोरबा  जिले के साथ देश भर में आज हर तरफ महाशिवरात्रि पर्व की धूम हैं लोग सुबह से ही मंदिर पहुंच कर भगवान शिव पर जल अभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे वही दर्दर खुर्द गांव के एक घर में काले पीले रंग का साप घुसने पर शुभ माना जा रहा लोग उसको आस्था के रुप में देख रहे जिस फल स्वरूप उसको मारने के बजाए बचाने के लिए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दिया गया जिसके बाद जितेंद्र सारथी सुबह के 7 बजे गांव पहुंच कर एक किनारे बैठे Banded Krait (अहिराज साप) को सुरक्षित रेस्क्यु किया और डिब्बे में बंद किया, गांव वालों ने भगवान शिव जी का नारा भी लगाया,उसके पश्चात् साप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

अहिराज साप डोडिया साप को खाकर बैठा था पर लोगों को देखते ही अहिराज साप ने खाएं हुए दूसरे साप को उगल दिया जिसके बाद मरे हुए साप को पास के खेत में फेक दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने जिले के सभी आम जनों से अपिल करते हुए कहा है कि सांपो का निकलने का चालू हो गया हैं धूप और गर्मी से बचने के लिए छाव और ठंडे के तलाश में घर घूस कर बैठेंगे, इसलिए सावधान रहें साप दिखते ही हेल्प लाइन नंबर पर सूचना दे।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Leave a Comment