आचार संहिता में धड़ल्ले से चल रहा अवैध कारोबार?? चैन माउंटेन से निकाला जा रहा अवैध मुरुम, खनिज के जिम्मेदार सोए कुम्भकरण की नींद -Illegal sand excavation even during code of conduct in Baloda Bazar

आचार संहिता में धड़ल्ले से चल रहा अवैध कारोबार?? चैन माउंटेन से निकाला जा रहा अवैध मुरुम, खनिज के जिम्मेदार सोए कुम्भकरण की नींद -Illegal sand excavation even during code of conduct in Baloda Bazar
आचार संहिता में धड़ल्ले से चल रहा अवैध कारोबार?? चैन माउंटेन से निकाला जा रहा अवैध मुरुम, खनिज के जिम्मेदार सोए कुम्भकरण की नींद -Illegal sand excavation even during code of conduct in Baloda Bazar

चैन माउंटेन से निकाला जा रहा अवैध तरीके से मुरुम, खनिज के जिम्मेदार सोए हैं कुम्भकरण की नींद। राजस्व की हो रही लाखो की हानि, आखिर इसका जिम्मेदार कौन?? छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार जिले में लोक सभा चुवान को देखते पूरे जिले में आचार संहिता लगी हुई हैं, लेकिन मुरुम माफियाओं को ना ही कलेक्टर (IAS) का डर हैं और ना ही कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा (Cabinet Minister Tank Ram Verma) का तभी तो आचार संहिता में धड़ल्ले से चल रहा अवैध कारोबार!!

Illegal sand excavation even during code of conduct in Baloda Bazar: बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम केसला के आश्रित ग्राम पंचायत कौआडीह शासकीय तालाब में खुलेआम मुरूम का अवैध उत्खनन (Illegal excavation) का खेल लंबे समय से चल रहा है, इन दिनों पूरे जिले में लोक सभा चुनाव (Chhattisgarh Lok Sabha Election) को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। बावजूद इसके बलौदाबाजार (Baloda Bazar) जिले के क्षेत्रों में न केवल अवैध उत्खनन हो रहा है। बल्कि खनिज, मुरूम एवं रेत का अवैध परिवहन भी किया जा रहा है जिसे रोकने का दावा लगातार जिला प्रशासन व खनिज विभाग द्वारा किया जाता रहा है बावजूद इसके अवैध मुरूम उत्खनन के खेल में जुटे लोगों को रोक पाना जिला प्रशासन के बस में दिखाई नहीं दे रहा है।

हमारी खबर कर असर पढ़े-  chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला

शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे बलौदाबाजार जिला (Baloda Bazar District Illegal excavation) मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर केसला के आश्रित ग्राम पंचायत कौवाडीह के शासकीय तालाब पर चैन माउंटेन (Chain Mountain) से हाईवा (Hiwa) में भारी मात्रा में तालाब से मुरुम और मिट्टी निकली जा रही हैं, खुलेआम मुरूम का अवैध खनन (Illegal mining) चल रहा है जिसकी जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम केसला के आश्रित ग्राम कौवाडीह के शासकीय तालाब पर लवन के रवि कंट्रक्सन के नाम से एक चैन माउंटेन और 3 हाईवा से शाम करीब 6 बजे से अवैध तरीके से मुरुम निकली जा रही। कौवाडीह के शासकीय तालाब से लगातार माफियाओं द्वारा मुरूम एवम मिट्टी निकाली जा रही है। वही ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब पर रोजगार गारंटी चल रहा था, जिसके बाद अचानक चैन माउंटेन हाईवा द्वारा इस तालाब का मुरूम एवम मिट्टी को निकाला जा रहा है। मौके पर Chhattisgarh Talk न्यूज़ के संवाददाता चंद्रकांत वर्मा पहुचे मौके पर खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे और माइनिंग इंस्पेक्टर भूपेंद्र भक्त को सूचना देने फोन लगाया गया लेकिन जिम्मेदारों द्वारा फ़ोन नही उठाया और ना ही वापिस फ़ोन लगाना उचित समझा।

आचार संहिता के चलते चुनाव में जिम्मेदार अधिकारियों की व्यस्तता का लाभ उठाकर खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन का कारोबार की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है, अब चुनाव संपन्न हो चुका है ऐसे में इन अवसरवादियों पर शिकंजा कसते हुए उचित कार्रवाई आरोपित करके लगाम लगाने की सख्त जरूरत है.. संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा कर अवैध खनन पर रोक लगाई जाएगी. -टेसूलाल धुरंधर, पूर्व विधायक प्रत्याशी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, छत्तीसगढ़

क्या कलेक्टर करेंगे कार्यवाही??

वही जब खनिज विभाग के जिम्मेदारों ने जब फ़ोन नही उठाया तो मजबूरन जिले के मुखिया कलेक्टर कुमार लाल चौहान (Collector Kumar Lal Chauhan) को शाम को 6 बजकर 52 मिनट पर फ़ोन लगाया गया, संवाददाता द्वारा हो रही अवैध मुरूम उत्खनन की जानकारी दी साथ मे फ़ोटो व वीडियो भी भेजा गया, फिरहाल कलेक्टर केएल चौहान ने इसे मैं दिखवाता हु कहा गया, लेकिन कलेक्टर को फोन किए 1 घंटे बित गए लेकिन मौके पर नही पहुची तभी तक प्रसासन की टीम। अब आगे देखने वाली बात होगी कि क्या अवैध काम करने वाले कारोबारियों पर कार्यवाही करने मौके वारदात पर पहुचती हैं या फिर पहले की तरह अधिकारी पहुचने से पहले अवैध कार्य मे लगे गाड़िया वहां से चली जायेगी यह तो देखने वाली बात होगी।

इसे भी पढ़े- आखिर कब जागोगे साहब नींद से?? रेत माफियाओं के आतंक लगातार जारी!! महानदी को भूखे भेड़िये की तरह नोच रहें रेत माफियाँ, आखिर कब खुलेगी नींद?

खनिज अधिकारी का गोल मोल जवाब- यह दिखवाना पड़ेगा….

मुरुम के अवैध उत्खनन और परिवहन के लिए खनिज अधिकारियों और खनिज अधिकारियों ने मिलकर बीच का रास्ता निकाल लिया है। ऐसा तरीका जिसमें वे मुरुम की जमकर अवैध खुदाई व परिवहन भी करें और उन्हें कोई गलत भी न कह सके। इधर खनिज अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अभी तक जो भी शिकायत की गई, किसी में कार्रवाई नहीं की गई।

कागजों में दोनों नियम ठीक पर हकीकत कुछ और

आप मुरुम की खुदाई नहीं कर सकते लेकिन तालाब और निजी जमीन की खुदाई से निकले मुरुम का खनन रॉयल्टी जमा करने के बाद कर सकते हैं। इसके लिए अनुमति की जरूरत नहीं।

बलौदाबाजार जिले में गली मुहल्ले में बेधड़़क बिक रही अवैध शराब, कोचियों को किसका मिल रहा संरक्षण? -Illegal liquor being sold in Balodabazar

जब यह कॉलेज खुला, मैं 8 साल का था, नाव से नदी पारकर देखते आते थे- कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन, कमला नेहरु कॉलेज में वर्षिकोत्सव आयोजित, मुख्य अतिथि रहे श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन।

Img 20240528 Wa0225

अब मजदूर के बच्चे भी बनेंगे अफसर, प्रदेश के 10 जिलों में निशुल्क कोचिंग जुलाई से होगी शुरू, मुख्यमंत्री की विशेष पहल , श्रम मंत्री के निर्देश पर शुरु होने जा रही निशुल्क कोचिंग की सुविधा….