CG Update : शिवसेना जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी को मिला सम्मान

CG Update : शिवसेना जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी को मिला सम्मान

Chhattisgarh Talk / राघवेंद्र सिंह / बलौदाबाजार : शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में जिला मीडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी को सम्मान पत्र दिया गया। शिवसेना प्रदेश प्रमुख परिहार ने बताया कि विगत 39 वर्ष से शिवसेना छत्तीसगढ़ में सक्रिय है।

जिसमे 20 वर्षो से निलेश ने अपना कार्यभार जो भी पार्टी के नेतृत्व में मिला सम्मान पुर्वक अपना दायित्व निभाया। आज भी मुझे याद है निलेश जब पार्टी ज्वाइन किया तो करीब 12 वर्ष का उम्र था और इस 20 वर्ष में निलेश ने कभी भी शिवसेना पार्टी को नही छोड़ा कई उतार चढ़ाव आए कई पुराने पदाधिकारी छोड़ कर चले गए और कई अभी भी है।निलेश मानिकपुरी को सम्मान पत्र इसलिए दिया गया क्योंकि इसने कभी भी पार्टी के सम्मान में कोई ग़लत निर्णय नहीं लिया एवं पार्टी अनुशासन हित काम नहीं किया।

 


Chhattisgarh Talk Special: स्वास्थ्य मंत्री के प्रभारी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में घोर लापरवाही: डॉक्टरों की गलती से मरीज को कटवाना पड़ा पैर, कलेक्टर से शिकायत, स्वास्थ्य सेवाओं पर उठ रहे सवाल?

स्वास्थ्य मंत्री के प्रभारी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में घोर लापरवाही: डॉक्टरों की गलती से मरीज को कटवाना पड़ा पैर, कलेक्टर से शिकायत, स्वास्थ्य सेवाओं पर उठ रहे सवाल? -Chhattisgarh Talk Special

Read More »
error: Content is protected !!