Accident News : दो मोटरसाइकिल के भिड़ंत में एक टीचर की हुई मौत और एक घायल 

Accident News : दो मोटरसाइकिल के भिड़ंत में एक टीचर की हुई मौत और एक घायल

लवन पुलिस में हुआ मर्ग कायम अभी तक विवेचना जारी

Chhattisgarh Talk : बलौदाबाजार भाटापारा जिले में लगातार दुर्घटना का आलम दिखाई देते रहता है इसी दरमियान बीते 18 नवंबर को शाम 7 बजे के आसपास दो प्राइवेट स्कूल टीचर लवन से मुंडा की और आ रहे थे अपने निवास स्थान पर जहां बीच रास्ते में ही जागृति वस्त्रालय के सामने मनचले युवक की बाइक से दोनों बाइक आपस में टकरा गए जिससे एक टीचर रमैया लाल साहू तत्काल मौके पर ही मौत हो गई साथ पर अजय श्रीवास टीचर को घायल अवस्था में तत्काल अस्पताल ले जाया गया वहीं दूसरी ओर से आ रही बाइक सवार राम यादव जिन्हें मामूली चोट आई इस प्रकार से यह घटना का आलम बना जिस पर तत्काल लवण पुलिस मौके पर आकर पताशा की तथा मर्ग कायम कर अभी तक विवेचना जारी है।

अब सवाल कई तरह के उत्पन्न हो रहे थे गाड़ी किसके नाम पर थी गाड़ी में क्या बीमा था गाड़ी चालक क्या हेलमेट पहने हुए थे क्या वह लाइसेंस धारी थे घटना कैसे हुआ और आज देखा गया कि मृतक परिवार के परिजन आज भी लवन थाना गए हुए थे जहां पर अपनी दुख भरी बातों को बयां कर रहे थे

लवन थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा ने बताया कि पुलिस मर्ग कायम कर ली है और पूरी जानकारी जुटा रही है बयान हो रहा है और तत्काल ही हम निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे की क्या-क्या घटना में घटित हुई है कौन जिम्मेदार है और क्या प्रक्रिया में बातें आ रही है

 

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

error: Content is protected !!