Ind vs Aus Match in Raipur : T20 टिकट की बुकिंग शुरू, स्टूडेंट्स के लिए की गई अलग व्यवस्था, पढ़िए पूरी डिटेल

Ind vs Aus Match in Raipur : T20 टिकट की बुकिंग शुरू, स्टूडेंट्स के लिए की गई अलग व्यवस्था, पढ़िए पूरी डिटेल

Chhattisgarh Talk / आर्ची जैन / रायपुर : भारत और आस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) सीरीज का चौथा टी-20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर 2023 को खेला जायेगा. ये मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए टिकट की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है. जो कि पेटीएम पर उपलब्ध है. वहीं छात्रों को 1000 रुपये में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी. 28 नवंबर 2023 को सुबह 11 बजे से (टिकट समाप्त होने तक) सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा, रायपुर में ऑफलाइन उपलब्ध होगी. इसके लिए पात्र छात्रों को वैघ पहचान पत्र दिखाना होगा. साथ ही पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी काउंटर में जमा करनी होगी. जिसके बाद उन्हें टिकट मिलेगी.

आपको बता दें कि इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में खासा उत्साह है. छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने टिकट के रेट की घोषणा कर दी है. मैच का टिकट एक हजार रुपये से शुरू होगा और 25 हजार तक कीमत तय की गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टी20 मैच को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि एक दिसंबर को मैच होगा. मैच की टिकट की बुकिंग 24 नवंबर को 11 बजे से टिकट शुरू होगी. Paytm के जरिये टिकट मिलेगी. पिछली बार ऑनलाइन टिकट कुरिअर के जरिए पहुंची थी. आख़िर में आरडीसीए ग्राउंड पर भी टिकट लोगों ने कलेक्ट किया था. इस बार इंडोर स्टेडियम में टिकट के लिए कलेक्टिंग सेक्टर रहेगा. कुरिअर की व्यवस्था नहीं रहेगी.

टिकटों की कीमत

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट का रेट कार्पोरेट बॉक्स के लिए 25 हजार, प्लेटिनम 15 हजार, गोल्ड साढ़े 12 हजार, सिल्वर 10 हजार और स्टैंड केटेगिरी की कीमत एक हजार रुपये से शुरू होगी.

error: Content is protected !!