Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarh Election 2023 : छविंद्र कर्मा के नामांकन पर पहुचेंगे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी की आचार सहिंता लगने के बाद आज कांग्रेस की पहली बड़ी आमसभा

Screenshot 2023 1019 105732

Chhattisgarh Election 2023 : छविंद्र कर्मा के नामांकन पर पहुचेंगे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी की आचार सहिंता लगने के बाद आज कांग्रेस की पहली बड़ी आमसभा

Chhattisgarh Election 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में छविंद्र कर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टेडियम में संकल्प सभा को भी संबोधित करेंगे.

Chhattisgarh Talk / दंतेवाड़ा न्यूज़ : नवरात्र के पांचवे दिन आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी नामांकन के दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे.

संकल्प सभा को संबोधित करेंगे सीएम भूपेश

कांग्रेस पार्टी की आचार सहिंता लगने के बाद आज कांग्रेस की पहली बड़ी आमसभा दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रही है. मुख्यमंत्री कलेक्टर बंगला के सामने स्टेडियम में संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस पार्टी ने दंतेवाड़ा में पूरी तैयारी की है. CM Bhupesh Baghel Dantewada Visit

छविंद्र कर्मा भरेंगे नामांकन

दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सबसे पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन करने जाएंगे. जहां सीएम भूपेश मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी प्रमुख दीपक बैज की मौजूदगी में दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

6 प्रत्याशी ले चुके हैं नामांकन फॉर्म

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ साथ एक निर्दलीय ने नामांकन फॉर्म लिया है. बारसूर के पूर्व कांग्रेसी अमूलकर नाग ने भी फार्म ले लिया है, जो नगर पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं. अमूलकर नाग वर्तमान में कांग्रेस के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं. कांग्रेस के टिकट के 19 दावदारों में अमूलकर नाग ने भी टिकट की मांग की थी. लेकिन पार्टी द्वारा टिकट नहीं देने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

BJP प्रत्याशी 20 को जमा करेंगे नामांकन 

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने चैतराम अटामी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. 20 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी चैतराम अटामी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी मौजूद रहेंगी. भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रत्याशी चैतराम अटामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है.

 

Leave a Comment