Hospital Tour For KTUJM : विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के विद्याथिर्यों ने इंडस्ट्री विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत वी. वाय हास्पिटल का किया भ्रमण

Hospital Tour For KTUJM : विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के विद्याथिर्यों ने इंडस्ट्री विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत वी. वाय हास्पिटल का किया भ्रमण


Chhattisgarh Talk / रायपुर न्यूज़ : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में एम.बी.ए के तृतीय सेमेस्टर के सभी विधार्थियो को इंडस्ट्री विजिट प्रोग्राम के अंतर्गत वी. वाय हास्पिटल, रायपुर का भ्रमण कराया गया | जिसमें मुख्य रूप से वी. वाय हास्पिटल के सी.ई.ओ डॉ. अनिल कनांवट,मेनेजर आपरेशन हेड डॉ. विजय सेन, हास्पिटल कोडिनेटर श्री. सतीश शर्मा, विश्वविद्यालय के हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन फैकलटी डॉ देवेन्द्र कुमार कश्यप और समस्त विद्यार्थी शामिल हुए

KTUJM के विद्यार्थियों ने किया भ्रमण

इंडस्ट्री विजिट के दौरान छात्रों ने विभिन्न विभागों के कार्यो को देखा और उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त की , एक तरफ जहां हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के छात्रों को ओपीडी, जनरल वार्ड, आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, सेंट्रल फार्मेसी के बारे में बताया गया वहीं दूसरी तरफ ह्यूमन रिसोर्स डेवेलोपमेंट के छात्रों को एडमिनिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग और डेवलपमेंट, फाइनेंस और मार्केटिंग की जानकारी दी गयी इसी के साथ विधार्थियो ने पूरे हॉस्पिटल का भ्रमण किया, जिससे उन्हें हास्पिटल के मेनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हुई

ये भी पढ़े – https://chhattisgarhtalk.com/cg-election-milk-processing-plant-will-open-in-chhattisgarh-by-investing-rs-5000-crore-read-the-announcement-of-opening-milk-shops-instead-of-liquor-shops/

Img 20240528 Wa0107

उद्योगों की विशेष सुरक्षा जांच करने वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश, बेमेतरा फैक्ट्री हादसे पर उद्योग मंत्री ने सीएम से भेंट कर की गहन चर्चा….

error: Content is protected !!