Sit On Strike In Durg Bhilai News : पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे 24 घंटे से अधिक थाने के सामने परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए साथ ही अरुण साव और विधायक देवेंद्र यादव में घरने में समर्थन देने पहुचे

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे 24 घंटे से अधिक थाने के सामने परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए साथ ही अरुण साव और विधायक देवेंद्र यादव में घरने में समर्थन देने पहुचे जानिये क्या है मामला…

Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा /दुर्ग भिलाई न्यूज : छत्तीसगढ़ राज्य के खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड में युवक मलकितसिंह उर्फ वीरु की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे 24 घंटे से अधिक थाने के सामने परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं, रविवार की सुबह प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव धरना स्थल पहुंचे और परिवार वालों से मिले, साथी भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी धरना स्थल खुर्सीपार थाना पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले विधायक, ढांढस बंधाया और कहा हम हर परिस्थिति में परिवार के साथ। फास्ट ट्रैक कोर्ट और मुआवजा के लिए सीएम से की बात।Sit On Strike In Durg Bhilai News


Sit On Strike In Durg Bhilai News : आईटीआई खुर्सीपार के पास शुक्रवार की रात हुए हमले में बूरी तरह से घायल मलकीत सिंह से देर रात दम तोड़ दिया।गौतम नगर खुर्सीपार निवासी 35 वर्षीय मलकीत सिंह शुक्रवार की रात गदर 2 मूवी देखकर लौट रहा था।रात 9 बजे के आसपास जैसे ही वह खुर्सीपार आईआईटी ग्राउंड के पास पहुंचा कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने उसे रोक लिया और उससे गाली गलौज करने लगे।मलकीत के विरोध करने पर चाकू टिकाया और बूरी तरह से उसके साथ मारपीट की।फिर मलकीत को अधमरी हालत छोड़कर भाग गए।


Sit On Strike In Durg Bhilai News : सूचना मिलने पर परिवार वाले पहुंचे और मलकीत को पहले भिलाई और फिर रायपुर के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।मलकीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर धने पर बैठे हैं साथी सांसद विजय बघेल धरने पर कल कल पहुंचे थे,वहीं छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने 24 घंटे के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर बंद का आह्वान किया है। सिख पंचायत के लोग आज दिल्ली से खुर्सीपार थाना पहुंच रहे हैं।

Sit On Strike In Durg Bhilai News : रविवार की सुबह धरना स्थल पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि भिलाई की इस घटना में जिस निर्दयता और बर्बरता से निर्दोष युवक की हत्या की गई, इस घटना ने बता दिया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का क्या हाल है।मारना, पीटना, शरीर पर खड़े होकर कूदना और नाचना, जिस निर्दयता से इस घटना को अंजाम दिया है, उसे देख और सुन कर रोंगटे खडे़ हो जाते हैं।सरकार और कानून का भय अपराधियों में रहा नहीं क्योंकि सरकार खुद अपराधियों की संरक्षक भूमिका में हैं।

Sit On Strike In Durg Bhilai News : अपराधी जिस तरह बेखौफ हो निर्दयता से अपराध को अंजाम दे रहे हैं, यह छत्तीसगढ़ की लचर कानून व्यवस्था को बताया है।मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले में इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं बताती हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है, राज्य सरकार शांति बनाए रखने, अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ को बनाए रखने पूरी तरह अक्षम साबित होती रही है– अरुण साव,प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी

Sit On Strike In Durg Bhilai News : वही भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव पीड़ित परिवार से मिलने थाने पहुंचे और उन्हें ढाढस बंधाया।यही उन्होंने मौके से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर उचित मुआवजे व मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने के संबंध में चर्चा की।विधायक यादव ने कहा कि न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखिए आप लोगों को न्याय जरूर मिलेगा-– देवेंद्र यादव,विधायक भिलाई नगर

CG News Doctor tortured woman : छत्तीसगढ़ में महिला सहकर्मी को डॉक्टर ने किया प्रताड़ित, गर्ल फ़्रेंड बनने के लिये दबाव डालते हैं, डीएमएफ के नोडल अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े महिला को कर रहे प्रताड़ित,, जानिए क्या है मामला….

 

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बटन दबाकर किया कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ, बलौदाबाजार जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपये अन्तरित

CG News: पूरे राष्ट्र में छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश हैं जहाँ किसान खुश हैं, दुनिया की सबसे बड़ी गारेंटी जिसे कहते हैं मोदी की गारेंटी- कैबिनेट मंत्री टंक राम, बलौदाबाजार जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपये अन्तरित