बंजारा समाज के सामाजिक भवन निर्माण का विधायक सन्त नेताम ने किया भूमिपूजन

बंजारा समाज के सामाजिक भवन निर्माण का विधायक सन्त नेताम ने किया भूमिपूजन

 

Chhattisgarh Talk / केशकाल : छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम 06 अक्टूबर शुक्रवार की अलसुबह से ही अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकल गए थे। इस दौरान विधायक ने केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत डीहीपारा में बंजारा समाज के लिए 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामाजिक भवन हेतु भूमिपूजन कर बंजारा समाज को एक बड़ी सौगात दी है।

बंजारा समाज ने विधायक संतराम को दिया धन्यवाद–

इस अवसर पर बंजारा समाज को संबोधित करते हुए कहा विधायक सन्तराम नेताम ने कहा कि पिछले कई वर्षो से बंजारा समाज के लोग एक सामाजिक भवन की मांग कर रहे थे। बंजारा समाज के लोग केशकाल विधानसभा के विभिन्न गांव में निवासरत हैं। बंजारा समाज का सामाजिक भवन बनने से समाज के सामाजिक कार्यक्रमों को गति मिलेगी। वही अंत मे बंजारा समाज के पदाधिकारियों ने इस भवन हेतु विधायक संतराम नेताम के प्रति आभार व्यक्त किया।

भूमिपूजन के दौरान बंजारा समाज के जिलाध्यक्ष लोकनाथ राठौर, रूपसिंग नायक, मन्नू पवार, रामकुमार सिलौत, बंजारा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता भारद्वाज, श्रीमती गुंजा राठौर, नरेंद्र भारद्वाज, ललेश नायक, धन्नजय राठौर, ईश्वर राठौर, देवेंद्र भारद्वाज, कृष्णा नायक, अखिलेश राठौर, श्याम लाल पवार, बंजारा समाज जिला मीडिया प्रभारी भरत भारद्वाज सहित अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू, 15 साल छत्तीसगढ़ के लोगों ने बीजेपी की सरकार देख ली 5 साल कांग्रेस की सरकार देख ली, दोनों दल में कोई फर्क नहीं, ऐसा कोई सगा नहीं जो बीजेपी और कांग्रेस ने ठगा नहीं – अमित जोगी

error: Content is protected !!