Adani : अम्बुजा (अडानी) सीमेंट फाउंडेशन बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा बालिका सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का हुआ आयोजन

अम्बुजा (अडानी) सीमेंट फाउंडेशन बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा बालिका सुरक्षा को लेकर सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का बड़ा आयोजन

Chhattisgarh Talk बलौदाबाजार- भाटापारा :  आज कल देखा जा रहा है कि महिला सम्बन्धी अपराधों में वृद्धि हुई है । जिसके लिए बालिकाओं व महिलाओं को आत्मसुरक्षा के लिए प्रशिक्षित होने की आवश्यकता है ताकि वे विपरीत परिस्थिति में अपनी सुरक्षा कर सके इन्ही उद्देस्यो के साथ भाठापारा में सन्चालित अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन सेड़ी के द्वारा वहां अध्य्यन रत बालिकाओं को कराते में ब्लैक बेल्ट किरण साहू व गोमती साहू टीम के द्वारा आत्मरक्षा के गुण सिखाया गया एव कहा गया कि इसके लिये सतत प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है जो निश्चित ही भविष्य में काम आएगी। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन सेडी के प्राचार्य मिथुन पॉलिवाल, प्रवीण साहू, कराटे प्रशिक्षक किरण साहू, गोमती साहू टीम सहित प्लेसमेंट ऑफिसर एवं स्टॉफ मौजूद रहे ।

5 सितंबर 2023 को नैगुम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा और एन.एफ.एन.डी.आर.सी (NFNDRC) इकाई के सहयोग से मैत्री महिला समिति द्वारा आसपास के परियोजना प्रभावित गांवों के विशेष रूप से सक्षम लोगों को श्रवण यंत्र वितरण किया गाय।

error: Content is protected !!