कुर्मी समाज की होनहार बेटी: यशिका वर्मा ने CBSE 10वीं बोर्ड में हासिल किए 93% अंक

बलौदाबाजार की यशिका वर्मा ने CBSE 10वीं बोर्ड में हासिल किए 93% अंक, कुर्मी समाज की होनहार बेटी (Chhattisgarh Talk)
बलौदाबाजार की यशिका वर्मा ने CBSE 10वीं बोर्ड में हासिल किए 93% अंक, कुर्मी समाज की होनहार बेटी (Chhattisgarh Talk)

बलौदाबाजार जिले की यशिका वर्मा ने 10वीं CBSE बोर्ड में 93% अंक हासिल कर बलौदाबाजार और कुर्मी समाज का नाम रोशन किया। जानिए उनकी सफलता की प्रेरणादायक कहानी।


बलौदाबाजार: कभी छोटे से गांव की गलियों में दौड़ती एक मासूम बच्ची आज पूरे जिले की प्रेरणा बन चुकी है। हम बात कर रहे हैं ग्राम भद्रापाली (बलौदाबाजार) निवासी यशिका वर्मा की, जिन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 93% अंक प्राप्त किए हैं। यशिका ने 500 में से 465 अंक अर्जित कर न केवल अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे कुर्मी समाज और जिले को भी गौरवान्वित किया है।

यशिका वर्मा बलौदाबाजार कुर्मी समाज की होनहार बेटी

यशिका के पिता नूतन कुमार वर्मा और माता अमिता वर्मा दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। एक शिक्षक परिवार से ताल्लुक रखने वाली यशिका की पढ़ाई को लेकर समझ, अनुशासन और समर्पण शुरू से ही साफ दिखता रहा है।

यशिका बताती हैं, “मेरी इस सफलता के पीछे मेरे गुरुजन और माता-पिता का आशीर्वाद और मार्गदर्शन है। उन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया, समझाया और हौसला बढ़ाया।”

यशिका वर्मा बलौदाबाजार अम्बुजा विद्यापीठ रवान विद्यालय के प्राचार्य ने दी बधाई

अम्बुजा विद्यापीठ रवान के प्राचार्य डॉ. संजय पांडे ने यशिका की इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा, “यशिका जैसी छात्राएं संस्था की आत्मा होती हैं। उनका समर्पण, अनुशासन और जिज्ञासु प्रवृत्ति अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। विद्यालय की टीम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।”

एक पुरानी कहावत है कि प्रतिभा किसी भी सुख-सुविधा या संसाधन की मोहताज नहीं होती. इस बीच 10वी बोर्ड में यशिका वर्मा ने 93% लाकर आपमे माता-पिता और हमारे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया, मैं बहुत खुश हु की हमारी बेटीया आगे बढ़ रही। -सुनीता वर्मा, राजप्रधान बलौदाबाजार

कुर्मी समाज ने दी शुभकामनाएं

यशिका की इस सफलता पर कुर्मी समाज में भी उत्साह का माहौल है। समाज के वरिष्ठ जनों और पदाधिकारियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और यह उम्मीद जताई कि यशिका आगे चलकर समाज और देश का नाम और भी ऊँचा करेंगी।

यशिका वर्मा की इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को जाता है। यशिका वर्मा की इस उपलब्धि पर परिवार जनों सहित गुरुजनों ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। आगे कहा कि यशिका वर्मा खूब पढ़ाई कर भविष्य में एक अच्छी आईएस बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकती हैं, -खोड़स राम कश्यप, केंद्रीय अध्यक्ष, कुर्मी समाज

परिवार में जश्न का माहौल

यशिका को उनकी सफलता पर दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची, मामा-मामी और अन्य रिश्तेदारों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। गांव में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आसपास के ग्रामीणों ने भी यशिका की मेहनत और सफलता पर गर्व जाहिर किया है।

यशिका का सपना – देश सेवा में योगदान

यशिका वर्मा भविष्य में मेडिकल क्षेत्र में जाकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। वे मानती हैं कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाती है और बेटियों को बराबरी का अवसर मिलना चाहिए।


“बेटियां अगर सपनों को उड़ान देती हैं, तो गांव की मिट्टी भी इतिहास रच देती है। यशिका की सफलता इसी बात का प्रमाण है।”


📢 आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?

संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

आम आदमी पार्टी गारंटी सभा का आयोजन बालकों नगर में पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बाइक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया।,औद्योगिक उपक्रमों में स्थानीय बेरोजगारों की हो रही उपेक्षा:-विशाल केलकर

error: Content is protected !!