Working Journalists Association : दंतेवाड़ा जिले के अतिसंवेदनशील चोलनार मे बने माता भगवती गायत्री आश्रम के 70 बच्चों को जेमिटरी बाँक्स गर्म कपडें जैकेट वितरण किया
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मनाया आश्रम के बच्चो के साथ दीपावली मिलन समारोह
Chhattisgarh Talk / असीम पाल / भांसी किरन्दुल : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के मंशानुरूप प्रदेश के समस्त जिले में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में बुधवार को दंतेवाड़ा जिला इकाई के द्वारा दीपावली मिलन समारोह सुदूर अंचल में स्थित माता भगवती गायत्री आश्रम चोलनार के बच्चों के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम गायत्री पूजन एवम सामूहिक आरती की गई।जिसके बाद आश्रम के 70 बच्चों को जेमिटरी बॉक्स गर्म कपड़े जैकेट वितरण किया गया।जैकेट पाकर बच्चों में खुशी का माहौल था।साथ ही मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना,संयोजक राजेंद्र सक्सेना,महासचिव जितेंद्र चौधरी,रामकृष्ण बैरागी, शेखर दत्ता, कुआकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास,अनीश परिहार, गोविंद नाग, असीम पाल, संदीप दीक्षित, हरीश शर्मा,नीलेश पाटले, रवि दुर्गा,किशोर जाल,बी रामू राव, गायत्री ग्रामोत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष डीपी डेहरिया, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।