Wildlife conservation : भांसी नेरली मे स्थित वन परिक्षेत्र बचेली द्वारा आयोजन र्कायक्रम वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का हुआ समापन
Chhattisgarh Talk / दंतेवाड़ा भांसी न्यूज़ : वन परिक्षेत्र बचेली द्वारा आयोजित वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का रविवार को समापन हुआ।इस दौरान प्री मेट्रिक छात्रावास भांसी के छात्रों को नेरली स्थित नर्सरी का भ्रमण कराया गया एवम वन विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को वन,वन्य प्राणी एवम जलवायु परिवर्तन के विषय में जानकारी दी।जिसके बाद छात्रों को सड़क किनारे लेकर बंदरों को बाहरी खाद्य पदार्थों के खिलाने पर होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा ने बताया कि: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ के दिशा निर्देश में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया एवम समापन दिवस पर छात्रों एवम लोगों को पाम्पलेट वितरित कर वन एवम वन्य प्राणियों की संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।
मौके पर अक्षय अलकारी,अमित मिश्रा,मनोज कुमार,अनंत भोयार, सीताराम नाग,बेलचंद नाग,हेमलाल मांझी,भानुशंकर कश्यप,सौहादरी ध्रुव, अनिता कुजूर,राजेश कर्मा,कपूर चंद पटेल, आजाद सक्सेना,संदीप दीक्षित,फकरे आलम उपस्थित थे।