‘भाभी’ और ‘दीदी’ में कौन मारेगा बाजी? छत्तीसगढ़ के कोरबा सीट पर दो दिग्गज महिला के बीच मुकाबला
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: भूपेंद्र साहू- साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद कोरबा अलग लोकसभा सीट बनी थी। इसके बाद यहां 2009, 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दो बार जीत का स्वाद चखने को मिला है। वहीं बीजेपी को एक बार जीतने का मौका मिला।
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर इस संसदीय चुनाव में दो महिला दिग्गज नेताओं के बीच सीधी टक्कर है। कांग्रेस (Congress) की ज्योत्सना महंत के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायरब्रांड नेता सरोज पांडेय चुनाव मैदान में है। चुनावी मौसम में ज्योत्सना महंत को कांग्रेस की ‘भाभी’ जबकि सरोज पांडे को बीजेपी की ‘दीदी’ नाम दिया गया है।
इसे भी पढ़े- भाजपा में गुटबाजी: यहाँ के BJP कार्यकर्ताओं में दिखी नाराजगी, जानिए पूरा मामला
भारत अल्युमिनियम लिमिटेड कंपनी Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), NTPC और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की कोयला खानों की बदौलत ‘उर्जाधानी’ और ‘काले हीरे की खान’ जैसे नामों से प्रसिद्ध कोरबा पूर्व में जांजगीर-चांपा लोकसभा का हिस्सा रहा।
2008 में मिली पहचान
साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद कोरबा अलग लोकसभा सीट बनी थी। इसके बाद यहां 2009, 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दो बार जीत का स्वाद चखने को मिला है। वहीं बीजेपी को एक बार जीतने का मौका मिला। हालांकि वह इस बार 2024 के चुनाव में यह हिसाब बराबर करने के फेर में हैं।