Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarh में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?? जनिए दिग्गज नेताओं की जवाब

Img 20231204 Wa0015

Chhattisgarh में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?? जनिए दिग्गज नेताओं की जवाब

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 54 सीटों पर कब्जा की है. प्रदेश में कई कद्दावर नेताओं ने जीत दर्ज की जिसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यदि मुख्यमंत्री कैंडिडेट के नामों पर गौर करें तो कई नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें अफसर से नेता बने ओपी चौधरी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सबसे पहले हैं. वहीं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय का नाम भी सबसे आगे है. Chhattisgarh Election Results 2023

Chhattisgarh Talk / रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. क्योंकि बीजेपी अबकी बार ऐसे चेहरे को सीएम पद की कुर्सी पर बिठाएगी, जो पूरे पांच साल तक बिना किसी विवाद के ना सिर्फ सरकार चलाए, बल्कि संगठन को भी साथ लेकर चले. आईए आपको बताते हैं कि जब मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं से बात की गई तो उन्होंने क्या कहा?

ओपी चौधरी ने खुद को बताया छोटा कार्यकर्ता

वहीं ओपी चौधरी ने प्रदेश की सबसे बड़ी जीत को लेकर जनता को धन्यवाद कहा. ओपी चौधरी ने कहा कि वो भरोसे और विश्वास के साथ जनता की सेवा करेंगे. साथ ही साथ जब ओपी चौधरी से मुख्यमंत्री की रेस में होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए खुद को काफी छोटा बताया है.

छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा जनादेश रायगढ़ की जनता ने मुझको आशीर्वाद के रूप में दिया है. मैं एक छोटा नेता हूं. छत्तीसगढ़ में मुझसे भी बड़े-बड़े नेता हैं. इसलिए मुझसे ऐसा बड़ा सवाल ना करें –ओपी चौधरी, BJP विधायक रायगढ़

आखिर कौन है ओपी चौधरी

ओपी चौधरी 2005 बैच के छत्तीसगढ़-कैडर के आईएएस अधिकारी थे. यूपीए सरकार में 2011-12 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला था.आईएएस अधिकारी से बीजेपी नेता बने ओ.पी. चौधरी ने छत्तीसगढ़ की रायगढ़ सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रकाश शक्राजीत नाइक को 64,000 से अधिक वोटों से हराया है. ओपी चौधरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. 2018 में बीजेपी में शामिल हुए. रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. बीजेपी भी 15 सीटों पर सिमटी. बावजूद इसके ओपी चौधरी पूरे 5 साल जनता के बीच सक्रिय रहे. यही वजह रही कि इस बार जनता ने इस बार उन पर भरोसा जताया.

अरुण साव ने कांग्रेस को कोसा

वहीं कांग्रेस की हार पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचारी कुशासन का अंत हो गया है. 5 साल की भय और आतंक की सरकार का अंत प्रदेश की जनता ने किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का भरोसा और उनकी गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया. भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके बीजेपी के झोली में जीत डाली है.

रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगाए तुष्टिकरण करने के आरोप

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता को इस जीत के लिए बधाई दी है. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ में शासन किया,लेकिन किसी भी तरह का घोटाला या आरोप सरकार पर नहीं लगा. लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति शुरु की. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

“छत्तीसगढ़ की इस नई सरकार में हमारे लिए पहली चुनौती अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पहली कैबिनेट से ही लागू करना होगा. फिर पीएम मोदी की दी गई गारंटी और हमारी पार्टी के वादों को प्राथमिकता दी जाएगी” बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पूरी प्रक्रिया बदल जाती है. अगर पार्टी की मंशा और नीति अच्छी है तो भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है -रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री Chhattisgarh

 

Leave a Comment