Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

एक विवाह ऐसा भी? करने गए थे सगाई, कर दी शादी, घर ले आए बहु, समाज कर रहा प्रशंसा

एक विवाह ऐसा भी? करने गए थे सगाई, कर दी शादी, घर ले आए बहु, समाज कर रहा प्रशंसा
एक विवाह ऐसा भी? करने गए थे सगाई, कर दी शादी, घर ले आए बहु, समाज कर रहा प्रशंसा

एक विवाह ऐसा भी? करने गए थे सगाई, कर दी शादी, घर ले आए बहु, समाज कर रहा प्रशंसा

रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव: नये जमाने में शादी समारोह में लाखों खर्च कर अपनी शानोशौकत दिखाया जा रहा है, वहीं एक शादी ऐसी हुई जो फिजूलखर्ची परम्परा के खिलाफ अनुकरणीय पहल कही जा सकती है पहल करने वाले गोलछा परिवार की आज समाज प्रसंशा कर रहा है। कोण्डागांव के हरीश गोलछा अपने परिवार के साथ बेटे की सगाई करने गए थे पर संयोग ऐसा हुआ कि सगाई के साथ ही विवाह की रस्म पूरी कर बहु ले आये।

सगाई के रश्म में हो गई शादी

कोण्डागांव के प्रतिष्ठित निवासी आनंदराज गोलछा के सुपौत्र एवं हरीश गोलछा के सुपुत्र नैतिक गोलछा तथा रायपुर निवासी शांति लाल राकेश पारख की बिटिया समीक्षा का विवाह 3 मार्च 2024 को सादगी और सौम्यता से संपन्न हुआ। विदित है कि गोलछा परिवार सगाई करने के लिए रायपुर गये थे, संजोग ऐसा बना कि दोनों पक्षों ने विवाह हेतु सहर्ष स्वीकृति दे दी और एक अनुकरणीय कार्यक्रम संपन्न हो गया।

इसे भी पढ़े- ऐसा मेला क्या अपने देखा? आजादी के पहले सैकड़ो वर्षों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है 12 मंडा के देवी-देवता भी शामिल देखे वीडियो

 

अनुकरणीय कदम

आज जहाँ एक दूसरे से ज्यादा और ज्यादा खर्चा एवं अच्छा का दिखावा करने की होड़ लगी है वहाँ गोलछा एवं पारख परिवार ने एक नया उदाहरण सभी के समक्ष प्रस्तुत किया है, जिसकी समाज में आज सख्त जरुरत है. धूमधाम और आडम्बर ना करने के निर्णय में दोनों बच्चो ने भी सहर्ष स्वीकृति दी, जिसकी समाज सराहना करते हुए दोनों को बधाई दी है।

विधायक और पूर्व मंत्री का मिला आशीर्वाद

वही गोलछा परिवार के अनोखे शादी में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम और पूर्व केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम भी शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद देते हुए इस अनोखे पहल की सराहना की और वर वधु के परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दिए।

 

Leave a Comment

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?