वी कैन शाइन फाउंडेशन ने सूचना के अधिकार (RTI) पर जागरूकता कार्यशाला किया आयोजित, “जानिए अपना सूचना का अधिकार”

वी कैन शाइन फाउंडेशन ने सूचना के अधिकार (RTI) पर जागरूकता कार्यशाला किया आयोजित, "जानिए अपना सूचना का अधिकार"
वी कैन शाइन फाउंडेशन ने सूचना के अधिकार (RTI) पर जागरूकता कार्यशाला किया आयोजित, "जानिए अपना सूचना का अधिकार"

वी कैन शाइन फाउंडेशन ने सूचना के अधिकार (RTI) पर जागरूकता कार्यशाला किया आयोजित, “जानिए अपना सूचना का अधिकार”

आर्ची जैन/रायपुर: शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में वी कैन शाइन फाउंडेशन (V-KEN SHINE FOUNDATION RAIPUR CHHATTISGARH) के तत्वावधान में सूचना के अधिकार पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए “जानिए अपना सूचना का अधिकार” किताब के लेखक नितिन सिंघवी ने सूचना के अधिकार संबधित विधियों की बारीकियों को बताया। उन्होंने आरटीआई (RTI) के धाराओं और उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी।

इसे भी पढ़े- बलौदाबाजार हिंसा मामले में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे की गिरफ्तारी, देखिए वीडियो

सिंघवी ने कहा कि इन धाराओं के उपयोग से आप सही जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं। कई बार जन सूचना अधिकारी इन्ही धाराओं का उपयोग कर सूचना देने से बच जाते हैं। इसलिए नागरिकों को सभी सूचना के अधिकार के कंडिका और धाराओं की जानकारी होनी चाहिए।

कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि हम अपनी संतुष्टि, जनसरोकार, व्यवसायिक उपयोग और निजी उपयोग के लिए आरटीआई लगा सकते है। आरटीआई (RTI) नियमों के परीक्षण के लिए भी जरूरी है। इसके अलावा हम अपने राज्य या देश के किसी भी राज्य में आरटीआई (RTI) लगाकर जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

इसे भी पढ़े- नल जल योजना: पाईपलाइन के लिए खोदी सड़क, ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी मुश्किल

आरटीआई कार्यकर्ता एवं समाज सेवी अनिल अग्रवाल ने सूचना के अधिकार के व्यवहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा सूचना का अधिकार आमजनता को शक्ति देता है। लेकिन एक्टिविस्ट को हमेशा सतर्क और जागरूक होना चाहिए।
वी कैन शाइन फाउंडेशन (V-KEN SHINE FOUNDATION RAIPUR CHHATTISGARH) के डायरेक्टर और कार्यक्रम संयोजक कुणाल शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार सांसद- विधायक के पास सरकार से सवाल पूछने का अधिकार है उससे कहीं ज्यादा सूचना के अधिकार के माध्यम से आम जनता को अधिकार मिला है।

सूचना का अधिकार (RTI) जनसरोकार से जुड़ी होती है। भारत जैसे बड़े देश में आम नागरिकों में सूचना के अधिकार में जागरूकता की कमी है, लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा और सवाल करना होगा। -कुणाल शुक्ला, वी कैन शाइन फाउंडेशन, डायरेक्टर

कार्यक्रम में भारी संख्या में राजधानी रायपुर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र, शोधार्थी समेत पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिरीन सिद्दकी ने किया। आभार प्रदर्शन कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रभारी कुलसचिव डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी ने किया।

Korba News: कुएं में गिरे ग्रामीण, डूबने से चार लोगों की मौत, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर, देखिए वीडियो

Leave a Comment