voting boycott in CG : माओवादियों ने चुनाव कर्मियों से अपील के साथ जारी की चेतावनी! दाखिल होने की स्थिति में उन्हें जान का खतरा पढ़िये

voting boycott in CG : माओवादियों ने चुनाव कर्मियों से अपील के साथ जारी की चेतावनी! दाखिल होने की स्थिति में उन्हें जान का खतरा पढ़िये

Chhattisgarh Talk /पवन कुमार/बीजापुर : छत्तीसगढ़ राज्य से बड़ी खबर बीजापुर में माओवादियों ने चुनाव कर्मियों से अपील के साथ जारी की चेतावनी, नक्सलियों की पश्चिम डिवीजन कमेटी सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में आधार इलाको में चुनाव कर्मियों को दाखिल ना होने की अपील की गई है, वही दाखिल होने की स्थिति में उन्हें जान का खतरा भी बताया गया है। पर्चे में आधार इलाको में मतदान बहिष्कार की बात भी दोहराई गई है।