विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति ने मनाया माँ सीता प्राकट्योत्सव, बोले-मातृशक्ति ही सही मार्ग पर ला सकती है, Maa Sita Appearance Festival

विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति ने मनाया माँ सीता प्राकट्योत्सव, बोले-मातृशक्ति ही सही मार्ग पर ला सकती है, Maa Sita Appearance Festival
विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति ने मनाया माँ सीता प्राकट्योत्सव, बोले-मातृशक्ति ही सही मार्ग पर ला सकती है, Maa Sita Appearance Festival

विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति ने मनाया माँ सीता प्राकट्योत्सव, बोले-मातृशक्ति ही सही मार्ग पर ला सकती है, Maa Sita Appearance Festival

Maa Sita Appearance Festival बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति कार्यकर्ताओं ने माँ सीता के प्राकट्योत्सव के दिन सीता नवमी के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य वक्ता विहिप प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया, विशेष वक्ता विहिप प्रान्त उपाध्यक्ष प्रेमलता बिसेन, दुर्गावाहिनी प्रान्त शक्ति साधना संयोजिका भारती ठाकुर,विहिप विभाग समरसता प्रमुख सुशील भूषणीया सम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप मातृशक्ति जिला संयोजिका आरती सर्राफ ने एवं मंच संचालन नगर बाल संस्कार प्रमुख टिकेश्वरी पटेल ने की।

इसे भी पढ़े- महानदी का सीना छलनी करने वालों पर चला कलेक्टर का बुलडोजर, अवैध रेत घाट पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, सोता रहा खनिज विभाग

Maa Sita Appearance Festival: सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा की माँ सीता को आदर्श मान नारी शक्ति उनके त्याग तप का अनुसरण कर समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। आज हिन्दू समाज पाश्चात्य सभ्यता को अपनाकर प्रकृति के साथ राष्ट्र एवं सनातन को जो नुकसान पहुंचा रहा है, उससे मातृशक्ति ही सही मार्ग पर ला सकती है घरों में अपने एवं परिवार की बीच सामंजस्य बिठाने के साथ घर का माहौल कैसा होना चाहिए।

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

Maa Sita Appearance Festival: खान पान कैसा होना चाहिए टीवी पर क्या देखना चाहिए जिससे हमारा परिवार एवं समाज स्वस्थ हो धार्मिक हो सात्विक हो ये सब कुछ गृहणी के हाथ में ही होता है अतः हम ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में इन विषयों पर चर्चा करें और समय समय पर कार्यशाला आयोजित कर मातृशक्ति को और अधिक सुदृढ़ सामर्थ्यवान बनाने का प्रयास करें।

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?

Maa Sita Appearance Festival: विशिष्ट वक्ता प्रेमलता बिसेन ने उपस्थित मातृशक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा की एक स्वस्थ धार्मिक सामाजिक समाज का निर्माण बिना महिलाओं के सम्भव नही है इसलिए मै यहां उपस्थित सभी मातृशक्तियों से आग्रह करुँगी की गृह कार्यों एवं अन्य कार्यों से समय निकाल कर प्रतिदिन कुछ समय अपने परिवार के साथ साथ आस पड़ोस मोहल्ले नगर एवं ग्रामों के लिए भी निकालें और संगठन से मातृशक्तियों को जोड़कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करें यही देश धर्म समाज की सच्ची सेवा होगी। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का समापन भारतमाता की आरती एवं छोटे छोटे बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा की प्रस्तुति के साथ हुआ।

इसे भी पढ़े- सेक्स स्कैण्डल ब्लैकमेलिंग कांड के आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही बलौदाबाजार पुलिस प्रसासन!! डेढ़ महीने पहले हुई थी FIR, पुलिस पर उठ रहे सवाल?

Maa Sita Appearance Festival: कार्यक्रम में मातृशक्ति जिला सह संयोजिका लता सोनी, जिला बाल संस्कार प्रमुख शैली अग्रवाल जिला सत्संग प्रमुख कल्पना पवार, सह प्रमुख रत्ना सोनी, नगर सत्संग संयोजिका नीलू विश्नोई सह संयोजिका दीप्ती केशरवानी, सरस्वती पांडे,किरण साहू, मनीषा यादव, मंजू सोनी ने सहयोग किया। उक्त अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी, विहिप जिला सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, विहिप जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजेश साहू, विहिप नगर अध्यक्ष महेश ठाकुर एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।

ड्रायविंग लायसेंस है परंतु नौकरी कर रहे हैं आंख से दिव्यांग वाली, छत्तीसगढ़ में इस जगह फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से करता हैं सरकारी नौकरी? -Government Job with fake handicapped certificate in Chhattisgarh