Vishnu Dev Sai Cabinet : मंत्री टंकराम ने मोर गंवई गंगा छत्तीसगढ़ी गाना गाकर किसानों का जीता दिल, महतारी वंदन योजना का बहनों माताओं के खाते में भी आएगा पैसा देखिये VIDEO
Chhattisgarh Talk / राघवेंद्र सिंह / बलौदाबाजार: कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने किसानों के धान बोनस वितरण कार्यक्रम में मोर गंवई गंगा ये गाना गाकर किसानों का दिल जीत लिया. भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि बाजपेई जी का सपना था कि किसानों मजदूरों को उनका हक अक्षरशः मिलना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. इसी बात को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और आज छत्तीसगढ़ मे उन्होंने जो किसानों को बोनस देने का वायदा किया था उसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरा कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में किसी के साथ अन्याय व अत्याचार नही होगा
मंत्री वर्मा ने कहा, बहुत जल्द महतारी वंदन योजना के तहत बहनों माताओं के खाते में भी पैसा आयेगा. आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सभी के आशीर्वाद से विधायक और कैबिनेट मंत्री का पद मिला है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा और आपने मुझ पर जो विश्वास किया है उसमें पूरा खरा उतरूंगा. इस अवसर पर उन्होंने किसानों को बोनस वतन करने के साथ ही कृषि उपकरण व महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हा सिलेंडर प्रदान किया. वहीं अपने चिरपरिचित अंदाज में मोर गंवई गंगा ये छत्तीसगढ़ी गीत गाकर किसानों का दिल जीता.
सबका साथ सबका विकास के साथ विकास होगा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा की मजबूत नेतृत्व से ही देश व प्रेदश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। वर्तमान में देश व छत्तीसगढ़ राज्य में मजबूत नेतृत्व है । डबल इंजन की सरकार है जिसमे किसी के साथ अन्याय व अत्याचार नही होगा सबका साथ सबका विकास के साथ विकास होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष रूप से किसान, युवा एवं महिलाओं की उन्नति के लिए अनेक योजनाएं विभिन्न विभगों के माध्यम से लागू की है। पीएम आवास योजना से गरीबो को पक्का मकान, महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना से गैस सिलेण्डर एवं जल जीवन मिशन से घर- घर नल से जल की सुविधा मिल रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत की सभ्यता और संस्कृति को संजोने का काम कर रहे हैं। मोदी की गारंटी,गारंटी की गारंटी है। उसी गारंटी को हम गांव के विकास तक ले जाएंगे।
भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेई
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा आज सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं उन्होंने बलौदाबाजार में भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेई के नाम से चौक का नाम व मूर्ति स्थापना की घोषणा भी की. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी व पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा कलेक्टर चंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी व जिले भर से आए किसान उपस्थित थे.