Viral : यहाँ मेरा राज चलता है! स्कूल में शिक्षक की बेशर्मी आयी सामने, बच्चों को स्कूल से भगाया, कहा- जिससे शिकायत करना है कर दो… देखिए VIDEO

Viral : यहाँ मेरा राज चलता है!स्कूल में शिक्षक की बेशर्मी, प्रधान पाठक के सामने ही लगाया पैग, फिर बच्चों को स्कूल से भगाया, कहा- जिससे शिकायत करना है कर दो… देखिए VIDEO
Viral : यहाँ मेरा राज चलता है!स्कूल में शिक्षक की बेशर्मी, प्रधान पाठक के सामने ही लगाया पैग, फिर बच्चों को स्कूल से भगाया, कहा- जिससे शिकायत करना है कर दो… देखिए VIDEO

Chhattisgarh Viral Video: शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की लाख कवायद की जाए, लेकिन असल में स्थिति क्या है इसका पता वायरल हो रहे एक वीडियो से चलता है. इस वीडियो में नशे की हालत में स्कूल पहुंचा शिक्षक महिला प्रधान पाठक के सामने टेबल पर चखना रखकर पैग बनाते और खुलेआम शराब पीते दिखाई दे रहा है. उसे ऐसा करने से मना किया गया तो उल्टे उसने बीईओ, डीईओ और यहां तक कि कलेक्टर से शिकायत कर देने की बात कही. वीडियो बनाने पर यह भी कह रहा है कि अच्छे से वीडियो बनाओ, उसमें सब दिखना चाहिए. जिससे शिकायत करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता.

मामला मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला ग्राम- मचहा का है. बुधवार की सुबह स्कूल चल रही थी. बच्चे और दूसरे टीचर स्कूल में मौजूद थे. स्कूल की प्रधान पाठक तुलसी चौहान अपने कक्ष में मौजूद थीं. दूसरे टीचर भी काम पर लगे हुए थे. इसी समय यहां पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट नशे की हालत में अपने साथ शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंचा. स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के सामने शराब और बैग में रखा चखना निकाला और कार्यालय कक्ष में मौजूद प्रधान पाठक तुलसी चौहान के सामने शराब की बोतल खोलकर पैग बनाकर पीने लगा.

इसे भी पढ़े- रिल्स Video के चक्कर में तीन नर्स सस्पेंड: DKS अस्पताल की नर्सों ने ऑपरेशन थियेटर के अंदर बनाई रिल्स, तीनों सस्पेंड

जिससे शिकायत करना है कर दो- टीचर

उसे जब ऐसा करने से जब रोका गया तो उसने किसी से भी शिकायत करने देने की बात कही और शराब पीने लगा. इतना ही नहीं बाहर आकर उसने बच्चों को ये कहते हुए भगाने की कोशिश की कि छुट्टी हो गई है, सब घर जाओ. मामले में प्रधान पाठिका तुलसी गणेश चौहान ने बताया कि स्कूल में सहायक शिक्षक का यह कृत्य बेहद ही निंदनीय है. जिस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की मनमानी की बात भी कही.

शिक्षक के निलंबन का निर्देश

मामले में जब डीईओ टीआर साहू को जानकारी दी गई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और शीघ्र जांच कर कार्रवाई की बात कही. साथ ही तत्काल उक्त शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. शासकीय जनपद प्राथमिक शाला में स्कूल लगने का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक है. जहां विद्यार्थियों की संख्या 258 है. लेकिन शिक्षक अपनी मनमानी कर देरी से स्कूल पहुंच रहे हैं. जिससे स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

error: Content is protected !!