village development : ढाई करोड़ के एनीकेट का विधायक देवती और तुलिका ने किया भूमिपूजन

village development : ढाई करोड़ के एनीकेट का विधायक देवती और तुलिका ने किया भूमिपूजन

 

ग्रामीणों ने माना दोनों जनप्रतिनिधियों का आभार, विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर उस कार्य की स्वीकृति प्रदान कर रही है जो जनहित से जुड़ा हुआ है

Chhattisgarh Talk / दंतेवाड़ा न्यूज़ : खैरागढ़ विधायक देवती महेंद्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा की मेहनत रंग लाई। ग्राम पंचायत गंजेनार में सोमवार को लगभग ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले एनीकेट का विधायक व जिपं अध्यक्ष ने भूमिपूजन किया। ग्रामीणों द्वारा घुमका पारा में लगातार एनीकेट बनाने की मांग देवती कर्मा व तुलिका कर्मा से की थी, जिस पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने एनीकेट बनाने मिलकर राशि स्वकृति कराया। भूमिपूजन करने गंजेनार पहुँची विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर उस कार्य की स्वीकृति प्रदान कर रही है जो जनहित से जुड़ा हुआ है।

गांव विकास के लिए निर्माण कार्य जरूरी

गांव की खुशहाली व विकास के लिए निर्माण कार्य जरूरी है। गंजेनार में कुछ समय बाद एनीकेट बनकर तैयार होगा जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। विधायक ने आगे कहा कि गांव में निर्माण कार्य के साथ धान बोनस, विधवा पेंशन, देवगुड़ी निर्माण समेत कई ऐसी योजनाएं संचालित है, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधर सकें।

जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि मेरे जिला पंचायत क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनते ही हर गांव में विकास की गंगा बह रही है।

विधायक देवती महेंद्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा

कल्याणकारी योजनाओं का उठाए लाभ 

हर हाथ विकास, हर हाथ हाथ रोजगार का नारा लेकर हमारी सरकार चहुँओर विकास कर रही है। तुलिका ने कहा कि ग्राम पंचायत गंजेनार को कई विकास कार्यों की सौगात मिल चुकी है। भूपेश बघेल को राज्य के हर व्यक्ति की चिंता है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे है जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सकें। इस दौरान महिला शहर अध्यक्ष इंदिरा शर्मा, अजय मरकाम, सुरेश, रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।