vehicle monitoring : प्रतिदिन उड़न दस्ता दलों द्वारा 24 घण्टे क्षेत्रों की निगरानी, एसडीएम एवं एसडीओपी सहित उड़नदस्ता दलों ने मध्य रात्रि किया निरीक्षण

vehicle monitoring : प्रतिदिन उड़न दस्ता दलों द्वारा 24 घण्टे क्षेत्रों की निगरानी, एसडीएम एवं एसडीओपी सहित उड़नदस्ता दलों ने मध्य रात्रि किया निरीक्षण

Chhattisgarh Talk / कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार प्रतिदिन उड़न दस्ता दलों द्वारा 24 घण्टे क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। उड़न दस्ता दलों के साथ एसडीएम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं अनुविभागीय पुलिस अधीक्षकों द्वारा जगह-जगह स्थैतिक निगरानी दलों का निरीक्षण किया जा रहा है।  surveillance from flying squad

उड़न दस्ता दल की कार्यवाही

जिसके तहत विगत 13 अक्टूबर की रात्रि को फरसगांव में एसडीएम अनिकेत साहू द्वारा वाहन जांच एवं उड़न दस्ता दल की कार्यवाही का निरीक्षण किया। एसडीएम कोण्डागांव चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीओपी निमितेश सिंह, तहसीलदार विजय मिश्रा द्वारा मध्य रात्रि में मसोरा, हिरापुर एवं एरला में स्थित चेक पोस्टों में की जा रही जांच का निरीक्षण किया साथ ही गाड़ियों को रोककर उनकी जांच भी करवायी।

सभी वाहनों की जांच

एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिंह एवं एसडीओपी भूपत सिंह द्वारा उड़नदस्ता दल के साथ देर रात दादरगढ़ चेक पोस्ट पहुंचकर वाहनों की जांच कर कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही शनिवार को तहसीलदार अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में उड़न दस्ता दल द्वारा मर्दापाल में वाहनों की जांच की।