वैभव वर्मा ने CBSE 10th में 91.16% लाकर बढ़ाया कुर्मी समाज गौरव, अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दी, जाने क्या कहते हैं कुर्मी समाज के लोग

वैभव वर्मा ने CBSE 10th में 91.16% लाकर बढ़ाया कुर्मी समाज गौरव, अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दी, जाने क्या कहते हैं कुर्मी समाज के लोग CBSE 10th Results
वैभव वर्मा ने CBSE 10th में 91.16% लाकर बढ़ाया कुर्मी समाज गौरव, अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दी, जाने क्या कहते हैं कुर्मी समाज के लोग CBSE 10th Results

वैभव वर्मा ने CBSE 10th में 91.16% लाकर बढ़ाया कुर्मी समाज गौरव, अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दी, जाने क्या कहते हैं कुर्मी समाज के लोग

CBSE 10th Results: बोड़तरा: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जहां पी.एम.श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैम्प रायपुर में अध्ययन कर रही छात्रा वैभव वर्मा ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 600 पूर्णांक 547 प्राप्तांक से 91.16 % प्राप्त किया। ग्राम बोड़तरा निवासी वैभव वर्मा ने प्राथमिक शिक्षा (5वीं) कार्मल स्कूल तिल्दा से उत्तीर्ण की थी। वैभव वर्मा, माता – संगीता वर्मा , पिता – मनोज कुमार वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों और माता-पिता को दिए ।

कु. वैभव वर्मा के दादाजी रूपेश्वर प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी (सेवानिवृत्त, विद्युत विभाग) ने कहा – हमारे लिए गौरव की बात है कि कु.वैभव वर्मा ने गाँव ,समाज ,परिवार एवं माता – पिता का मान बढ़ाया है । पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैम्प रायपुर के शिक्षकों के सुनियोजित अध्यापन कार्य के लिए समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई। पूरा विद्यालय परिवार , दादा -दादी, चाचा – चाची, नाना – नानी, मामा – मामी एवं भाई-बहनों ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

केंद्रीय सहविवाह प्रभारी श्रवण कुमार वर्मा (शिक्षक) ने कहा कि जितना भी पढ़े कंस्ट्रक्शन करके मन लगाकर पढ़े और अपने टीचर और पैरेन्स की बात हमेशा माने क्यो की सबसे अच्छे तो पैरेन्स ही गाइडर होते हैं, आगे बताया कि वह कक्षा 10वी CBSE में  वैभव वर्मा ने 91.16% लाकर आपमे माता-पिता और हमारे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया उसके लिए सहृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आशीर्वाद देता हूं कि आगे भी ऐसे ही आगे बढ़े। – श्रवण कुमार वर्मा, केंद्रीय सहविवाह प्रभारी, कुर्मी समाज

इसे भी पढ़े- chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला

वैभव वर्मा ने छत्तीसगढ़ टॉक को क्या कहा?

CBSE 10th Results: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में रायपुर जिले के पी.एम.श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैम्प रायपुर में अध्ययन कर रही छात्रा वैभव वर्मा ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 600 पूर्णांक 547 प्राप्तांक से 91.16 % प्राप्त किया। छात्रा वैभव वर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, मित्रो व माता-पिता को दिया है। युगल बघमार ने को बताया कि जिस समय जो सब्जेक्ट अच्छा लगता था उसे पढ़ा करता था, मेरी इस सफलता के पीछे पैरेन्स समेत स्कूल स्टॉप प्रिंसिपल सर् सबका अच्छा सपोर्ट मिला उन्ही के वजह से आज मैं 91.16% प्राप्त की हु। और आगे और कड़ी मेहनत करूंगी जिससे मेरे माता-पिता और मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का नाम रोशन हो।-CBSE 10th Results

एक पुरानी कहावत है कि प्रतिभा किसी भी सुख-सुविधा या संसाधन की मोहताज नहीं होती. इस बीच 10वी बोर्ड में वैभव वर्मा ने 91.16% लाकर आपमे माता-पिता और हमारे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया, मैं बहुत खुश हु की हमारी बेटीया आगे बढ़ रही। -हरिराम वर्मा राजप्रधान अर्जुनी राज

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

वही इस उपलब्धि पर नरेश धुरंधर सांस्कृतिक प्रभारी बलौदाबाजार राज ने वैभव वर्मा के उज्वल भविष्य की कामना की है।-CBSE 10th Results

CBSE 10th Results: वहीं वैभव वर्मा की इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को जाता है। वैभव वर्मा की इस उपलब्धि पर परिवार जनों सहित गुरुजनों ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। आगे कहा कि वैभव वर्मा खूब पढ़ाई कर भविष्य में एक अच्छी आईएस बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकती हैं, -धर्मेन्द्र सरसीहा राजप्रधान बलौदाबाजार राज

Baloda Bazar: महानदी का सीना छलनी करने वालों पर चला कलेक्टर का बुलडोजर, अवैध रेत घाट पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, सोता रहा खनिज विभाग -Illegal Mining In Baloda Bazar Chhattisgarh

Img 20240504 Wa0324

देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन सौंपा पत्र,समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र….