सिलाई मशीनों की घर्र-घर्र से गूंजा गांव – अल्ट्राटेक रावन सीएसआर की पहल से महिलाओं के सपनों को पंख

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर की पहल, ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर, पैंट-शर्ट व यूनिफार्म सिलाई प्रशिक्षण प्रारंभ (Chhattisgarh Talk)
अल्ट्राटेक रावन सीएसआर की पहल, ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर, पैंट-शर्ट व यूनिफार्म सिलाई प्रशिक्षण प्रारंभ (Chhattisgarh Talk)

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर ने महिलाओं व बालिकाओं के लिए पैंट-शर्ट व स्कूल यूनिफार्म सिलाई प्रशिक्षण शुरू किया, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

बलौदाबाजार: गांव की गलियों में अक्सर बर्तनों की खटर-पटर, बच्चों की खिलखिलाहट और बैलों की घंटियों की आवाज सुनाई देती है। लेकिन अब इन आवाज़ों के बीच एक नई धुन भी जुड़ गई है – सिलाई मशीन की घर्र-घर्र। यह आवाज़ सिर्फ कपड़े सिलने की नहीं, बल्कि महिलाओं के सपनों को आकार देने की है। अल्ट्राटेक रावन संयंत्र के सीएसआर विभाग ने ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है। इसका मकसद है – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और घर की चौखट से बाहर उनके हुनर को पहचान दिलाना।

सीख रही हैं हुनर की बारीकियां

रावन स्थित प्रशिक्षण केंद्र में महिलाएं उत्साह से भरी दिखाई देती हैं। एक को प्रशिक्षक कपड़े की कटिंग के नाप समझा रहे हैं, तो दूसरी मशीन पर सिलाई की सीधी लाइन बनाने की प्रैक्टिस कर रही है। कोई पैटर्न डिजाइन सीख रही है तो कोई फिनिशिंग के नए तरीके। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र प्रमुख राजेश कुमार और मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण इस तरह डिजाइन किया गया है कि महिलाएं सिर्फ सिलाई न सीखें, बल्कि इसे रोजगार का साधन बना सकें।

UltraTech Cement Limited CSR | कुकुरडीह माइंस में 1500 पौधों का वृक्षारोपण, हर पौधा एक ज्योतिर्लिंग के नाम

बदलेंगे घर-परिवार के हालात

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाएं स्कूल यूनिफॉर्म, पैंट और शर्ट स्थानीय स्तर पर तैयार कर पाएंगी। यानि अब गांव के बच्चे अपनी स्कूल ड्रेस अपने ही गांव की “दीदी” या “मौसी” से सिलवा सकेंगे। इससे न सिर्फ महिलाओं को कमाई का जरिया मिलेगा, बल्कि गांव की अर्थव्यवस्था में भी नई हलचल होगी।

आधुनिक मशीनें और दो बैच

केंद्र में आधुनिक सिलाई मशीनें लगाई गई हैं। जूनियर और सीनियर के दो बैच बनाए गए हैं ताकि नई सीखने वाली बालिकाएं और पहले से सिलाई जानने वाली महिलाएं दोनों अपनी-अपनी जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण ले सकें।

आत्मनिर्भरता की ओर कदम

अभी तक घर के कामकाज और खेतों में ही सीमित रहने वाली महिलाएं जब अब हाथ में कैंची, धागा और मशीन पकड़ती हैं तो उनकी आंखों में नई चमक दिखाई देती है। वे जानती हैं कि यह प्रशिक्षण उनके लिए सिर्फ हुनर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर कदम है।

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कुकुरदी ने मनाया ग्रीन फेस्टिवल, एक दिन में लगाए 1000 पौधे

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर का विज़न

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं के लिए सतत आजीविका विकास की दिशा में काम कर रहा है। उनका मानना है कि यदि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, तो पूरा समाज आगे बढ़ेगा।


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

छत्तीसगढ़ टॉक की रिपोर्टिंग फिर सच, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, करोड़ों का ट्रांजेक्शन, आरोपी हाईटेक

महिला प्रधानपाठिका निलंबित: Chhattisgarh Talk की खबर का असर

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: Indian Oil ने पीड़ित को दिया 20 लाख रुपय का चेक, Chhattisgarh Talk को किया धन्यवाद, जानिए मामला

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

Chhattisgarh Talk की खबर का असर: तहसीलदार कुणाल सेवईया निलंबित, किसान आत्महत्या प्रयास मामले में बड़ा एक्शन!


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

error: Content is protected !!