ULTRATECH CEMENT LTD: सीएसआर फंड से बदल रही गांव की स्कूलों की तस्वीर, बच्चो का स्कुल, बच्चो द्वारा उन्मोचन, अब स्मार्ट क्लास जैसी मिलेगी सुविधा
ULTRATECH CEMENT LTD BALODABAZAR: अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड कुकुरदी (ULTRATECH CEMENT LTD KUKURDHI) अपने सी.एस.आर. (CSR) कार्यों के तहत आसपास के गांवों के शैक्षणिक विकास के लिए सोमवार को ग्राम पंचायत-सरकीपार में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का उद्घाटन किया। ग्राम-सरकीपार के बच्चों व ग्रामवासियों के लिए कक्षा 1 से 5 तक का स्कूल में कक्षा प्रारंभ किया।
ULTRATECH CEMENT LTD BALODABAZAR: बलौदा बाजार: आज दिनांक 15 जुलाई को अल्ट्राटेक सीमेंट कुकुरदी (ULTRATECH CEMENT LTD KUKURDHI BALODABAZAR) के सौजन्य से ग्राम पंचायत-सरकीपार में शासकीय प्राथमिक शाला (Government Primary School) भवन का उद्घाटन समारोह ग्राम-सरकीपार के बच्चों व ग्रामवासियों द्वारा किया गया। बता दे कि ग्राम सरकीपार का प्राथमिक शाला भवन विगत चार वर्षों से जर्जर होने के कारण पंचायत भवन में संचालित हो रहा था। यह देखते हुए ग्रामवासी ने अल्ट्राटेक प्रबधंन (UltraTech Management) से नई स्कुल भवन की मांग रखी थी, शिक्षा की प्राथमिकता को देखते हुए एक आधुनिक एवं नवीन शाला का निर्माण ग्रामपंचायत के सहयोग के माध्यम से किया। जिसमें 1 से 5 तक कक्षा, 1 शिक्षक कक्ष, 1 रसोई घर, एंव बालक व बालिका के शौचालय का निर्माण किया गया, साथ-साथ बच्चो के खेल-कुद का प्रावधान किया गया हैं।
इसे भी पढ़े- ग्रामीण डाक सेवक GDS के 30,000 पदों पर निकली भर्ती, 10वी पास करे आवेदन
ULTRATECH CEMENT LTD BALODABAZAR: इस विद्यालय को आर्दश बनाने के लिए (बाला) संकल्पना का उपयोग किया गया है जिसके अन्तर्गत हर कक्षा को रूप दिया गया है जिसके अंतर्गत बच्चों का बौद्धिक विकास की परियोजना रखी गयी हैं। तथा सभी कमरो पर बच्चों के लिए टेबल, कुर्सी की व्यवस्था किया गया, जिसे देखकर बच्चों में अति उत्साह एंव ग्रामवासियों व शिक्षकों के चेहरे पर एक प्रसन्नता का माहौल है। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासी एवं शिक्षक गण अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कुकुरदी को सहृदय से धन्यवाद देते हैं।
ULTRATECH CEMENT LTD BALODABAZAR: इस अवसर पर उपस्थित इकाई के अधिकारी गण, प्रबल प्रताप सिंग, मानव संसाधन प्रमुख, मयंक सैनी, माईन्स प्रमुख, जितेन्द्र तनवर, ई.आर. विभाग प्रमुख, रेणुका जांगड़े, सरपंच, ईश्वर जागंड़े, उपसरपंच, पंचगण, प्रा.शा.प्रधान पाठिका -सुधा वर्मा शा.पू.मा.प्रधान पाठक-देवेन्द्र वर्मा संकुल प्रभारी गिरीश पटेल एवं अन्य शिक्षक गण व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इसकी पूरी जानकारी अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कुकुरदी के रूपेन पटनायन (सी.एस.आर.) प्रमुख ने दी।
LIC Supervisor Job Vacancy: एलआईसी सुपरवाइजर की निकली भर्ती, 12वीं पास करे आवेदन, नोटिफिकेशन जारी