Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

UGC ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट की जारी, सैकड़ो विश्वविद्यालय लिस्ट में शामिल, चेक करें कहीं आपकी विश्वविद्यालय भी तो नहीं? UGC Releases List Of Defaulting University’s 2024

UGC ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट की जारी, सैकड़ो विश्वविद्यालय लिस्ट में शामिल, चेक करें कहीं आपकी विश्वविद्यालय भी तो नहीं? UGC Releases List Of Defaulting University's 2024
UGC ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट की जारी, सैकड़ो विश्वविद्यालय लिस्ट में शामिल, चेक करें कहीं आपकी विश्वविद्यालय भी तो नहीं? UGC Releases List Of Defaulting University's 2024

UGC Releases List Of Defaulting University’s 2024: यूजीसी ने हाल ही में डिफॉल्टर विश्वविद्यालय की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में स्टेट गोवरमेंट की 108, प्राइवेट 47 और 2 डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं.

UGC Releases List Of Defaulting University’s 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों (Defaulter University) की एक लिस्ट जारी की है जिन्होंने लोकपाल (Ombudsperson) नियुक्त नहीं किए हैं. हर विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (छात्रों की शिकायतों का निवारण) विनियम, 2023 के अनुसार एक लोकपाल नियुक्त करना होता है. आयोग ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों (defaulter universities) की अपडेटेड लिस्ट जून महीने में जारी की है. यूजीसी ने कुल 108 राज्य विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है, जिन्होंने लोकपाल नियुक्त नहीं किया है. इसके अलावा लगभग 47 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड विश्वविद्यालय भी डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल हैं.

सैकड़ों विश्वविद्यालय डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल

UGC Releases List Of Defaulting University’s 2024: यूजीसी ने लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर जिन विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर की सूची में रखा है, उनमें आंध्र प्रदेश में डॉ. एन.टी.आर. यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, असम में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट, छत्तीसगढ़ में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेल देव स्टेट यूनिवर्सिटी सहित अन्य शामिल हैं. विश्वविद्यालयों की पूरी लिस्ट यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक की जा सकती है.

UGC डिफाल्टर लिस्ट 2024 में 100 से ज्यादा शासकीय और प्राइवेट विश्वविद्यालय शामिल देखे लिस्ट: डायरेक्ट लिंक क्लिक

क्या करे अब आगे?

UGC Releases List Of Defaulting University’s 2024: जिन विश्वविद्यालयों ने लोकपाल नियुक्त किया है या बाद में नियुक्त करेंगे, वे यूजीसी द्वारा साझा किए गए ईमेल पर लोकपालों का पूरा विवरण बता सकते हैं. यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, डिफॉल्टिंग विश्वविद्यालय यूजीसी विनियमों के अनुसार लोकपाल की नियुक्ति कर सकते हैं और उल्लिखित विभिन्न मेल आईडी पर आयोग को इसकी सूचना दे सकते हैं.

इसे भी पढ़े- सीमेंट फैक्‍ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??

UGC Releases List Of Defaulting University’s 2024: यूनिवर्सिटी लोकपाल (University Ombudsperson)
यूनिवर्सिटी लोकपाल यानी ओम्बड्समैन, वह व्यक्ति होता है जो छात्रों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकालने का काम करता है. यूजीसी (UGC) के मुताबिक, हर विश्वविद्यालय को छात्रों की शिकायतों के निवारण के लिए एक लोकपाल नियुक्त करना होता है. लोकपाल के पद पर नियुक्ति सेवानिवृत्त वाइस चांसलर, 10 सालों के अनुभव वाले सेवानिवृत्त प्रोफेसर या पूर्व जिला जज को ही मिलती है.

छात्र इन मेल आईटी पर सूचना दें सकते हैं

केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले में- mssarma.ugc@nic.in

राज्य विश्वविद्यालय के मामले में- smitabidani.ugc@nic.in

मान्य विश्वविद्यालय के मामले में- monika.ugc@nic.in

निजी विश्वविद्यालय के मामले में- amol.ugc@nic.ln

छत्तीसगढ़ प्रदेश के 5 विश्वविद्यालय का नाम शामिल

  1. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (छत्तीसगढ़) रायपुर
  2. आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय (रायपुर)
  3. छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय
  4. महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं संकरा वाणीकी विश्वविद्यालय
  5. शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024: राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ में बंफर भर्ती, यहां करे आवेदन

Leave a Comment