CG NAXAL ATTACK: जगरगुंडा में माओवादियों ने घात लगाकर डीआरजी के दो जवानों को जख्मी कर दिया. नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.
CG NAXAL ATTACK: पवन कुमार: छत्तीसगढ़ प्रदेश में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात दो जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया. नक्सलियों के हमले में डीआरजी के दो जवान करतम देवा और सोढ़ी कन्ना बुरी तरह से जख्मी हो गए. नक्सलियों के हमले की पुष्टि खुद सुकमा एसपी किरण चव्हान ने की है. जिन दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया वो जवान हाल में एसपीओ से प्रमोट होकर डीआरजी में गए हैं. हमले के बाद घायल जवानों के हथियार भी लूटकर माओवादी ले गए.
नक्सली हमले में डीआरजी के दो जवान जख्मी
CG NAXAL ATTACK: घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए सुकमा से एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है. सुकमा एसपी के मुताबिक रविवार को जगरगुंडा में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है.
Chhattisgarh Talk की खबर का असर, निर्वाचन कर्मियों की सूची होगी संशोधित?
दोनों जवानों की ड्यूटी वहां लगी थी. दोनों जवान बाजार में सुरक्षा का इंतजाम देख रहे थे इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भीड़ में गायब हो गई. नक्सलियों की तलाश में जवानों का सर्च ऑपरेशन इलाके में शुरु हो चुका है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली ग्रामीणों के वेश में साप्ताहिक बाजार में पहुंचे.
नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने किया हमला
CG NAXAL ATTACK: ग्रामीणों के वेश में आए नक्सली धारदार हथियार से लैस रहे. आते ही नक्सलियों ने जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जवानों पर हुए हमले के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक जख्मी जवानों की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबर 8 से 9 बजे के बीच की है. जख्मी जवानों को एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पताल ले जाने की तैयारी है.